ETV Bharat / state

तमाम संसाधनों के उपयोग और जागरूकता के बाद भी दिल्ली में नहीं कम हो रहा प्रदूषण - POLLUTION IN DELHI

-प्रदूषण को कम करने के एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन -एंटी स्मोग गन का उपयोग -रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान

दिल्ली में नहीं काम हो रहा प्रदूषण
दिल्ली में नहीं काम हो रहा प्रदूषण (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण वर्तमान में बड़ी समस्या है. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन उतना प्रदूषण तब नहीं हुआ, जितना अब है. नवंबर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम में बहुत ज्यादा सफल नहीं दिख रही हैं.

विंटर एक्शन प्लान: प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस बार विंटर एक्शन प्लान 15 सूत्रीय नहीं बल्कि 21 सूत्री बनाया गया है. बीते साल 2023 में 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया गया था. इस प्लान के तहत दिल्ली के लगभग सभी विभागों को प्रदूषण रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई है. विभाग किस तरीके से प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगे इसका उन्होंने एक्शन प्लान भी दिया हुआ है.

एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन: दीपावली के बाद प्रदूषण बड़ा तो दिल्ली में दिल्ली सरकार की तरफ से 6 नवंबर को एन्टी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया गया है. खुले में कूड़ा ना जलाया जाए इसके लिए 588 टीमें बनाई गई हैं. सभी टीमें खुले में कूड़ा न जालाया जाए इसकी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में निगरानी कर रही हैं. कूड़ा जलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. रात में ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड्स को हीटर देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को निर्देश दिया गया है. 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक एन्टी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा.

एंटी स्मोग गन से छिड़कावः दिल्ली में 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन को छिड़काव के लिए लगाया गया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में 22 मोबाइल एंटी स्मॉग गन हवा में पानी का छिड़काव करने के लिए लगाया गया है. बची हुई अन्य सभी मोबाइल एन्टी स्मॉग गन को 13 हॉटस्पॉट पर छिड़काव के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में वॉटर टैंकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इमारत पर भी एंटी स्मोक गण लगाए गए हैं. जिससे प्रदूषण की रोकथाम की जा सके.

हॉटस्पॉट पर ड्रोन से पानी का छिड़काव: दिल्ली में कुल 13 हॉटस्पॉट हैं जहां पर प्रदूषण दिल्ली के आम जगह से अधिक होता है. इन हॉटस्पॉट में आनंद विहार सबसे महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट है, क्योंकि यहां पर प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होता है. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले कई दिनों से 400 से अधिक है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव तो किया जा रहा है लेकिन ऐसी जगह जहां पर टैंकर नहीं जा सकते वहां पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है यदि इस प्रोजेक्ट से प्रदूषण की रोकथाम में सफलता मिलती है तो दिल्ली सरकार 13 हॉटस्पॉट पर भी ड्रोन से पानी का छिड़काव करेगी.

1 जनवरी तक दिल्ली में आतिशबाजी पर प्रतिबंध: दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण की रोकथाम के लिए दीपावली से पहले ही 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और आतिशबाजी पर दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. दिल्ली में 21 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के लिए ऑटो के ऊपर स्टीकर भी लगाया जा रहा है. नौकरी से हटाए गए 10000 सिविल डिफेंस वालंटियर व बस मार्शल को दोबारा अब प्रदूषण की रोकथाम के काम में लगाने का काम शुरू किया गया है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए बेहतर काम करने वालों को इस बार हरित रत्न पुरस्कार भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से अन्य कई कवायदें की गई हैं. इन प्रयासों के बाद भी प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण वर्तमान में बड़ी समस्या है. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन उतना प्रदूषण तब नहीं हुआ, जितना अब है. नवंबर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम में बहुत ज्यादा सफल नहीं दिख रही हैं.

विंटर एक्शन प्लान: प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस बार विंटर एक्शन प्लान 15 सूत्रीय नहीं बल्कि 21 सूत्री बनाया गया है. बीते साल 2023 में 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया गया था. इस प्लान के तहत दिल्ली के लगभग सभी विभागों को प्रदूषण रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई है. विभाग किस तरीके से प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगे इसका उन्होंने एक्शन प्लान भी दिया हुआ है.

एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन: दीपावली के बाद प्रदूषण बड़ा तो दिल्ली में दिल्ली सरकार की तरफ से 6 नवंबर को एन्टी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया गया है. खुले में कूड़ा ना जलाया जाए इसके लिए 588 टीमें बनाई गई हैं. सभी टीमें खुले में कूड़ा न जालाया जाए इसकी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में निगरानी कर रही हैं. कूड़ा जलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. रात में ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड्स को हीटर देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को निर्देश दिया गया है. 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक एन्टी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा.

एंटी स्मोग गन से छिड़कावः दिल्ली में 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन को छिड़काव के लिए लगाया गया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में 22 मोबाइल एंटी स्मॉग गन हवा में पानी का छिड़काव करने के लिए लगाया गया है. बची हुई अन्य सभी मोबाइल एन्टी स्मॉग गन को 13 हॉटस्पॉट पर छिड़काव के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में वॉटर टैंकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इमारत पर भी एंटी स्मोक गण लगाए गए हैं. जिससे प्रदूषण की रोकथाम की जा सके.

हॉटस्पॉट पर ड्रोन से पानी का छिड़काव: दिल्ली में कुल 13 हॉटस्पॉट हैं जहां पर प्रदूषण दिल्ली के आम जगह से अधिक होता है. इन हॉटस्पॉट में आनंद विहार सबसे महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट है, क्योंकि यहां पर प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होता है. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले कई दिनों से 400 से अधिक है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव तो किया जा रहा है लेकिन ऐसी जगह जहां पर टैंकर नहीं जा सकते वहां पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है यदि इस प्रोजेक्ट से प्रदूषण की रोकथाम में सफलता मिलती है तो दिल्ली सरकार 13 हॉटस्पॉट पर भी ड्रोन से पानी का छिड़काव करेगी.

1 जनवरी तक दिल्ली में आतिशबाजी पर प्रतिबंध: दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण की रोकथाम के लिए दीपावली से पहले ही 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और आतिशबाजी पर दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. दिल्ली में 21 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के लिए ऑटो के ऊपर स्टीकर भी लगाया जा रहा है. नौकरी से हटाए गए 10000 सिविल डिफेंस वालंटियर व बस मार्शल को दोबारा अब प्रदूषण की रोकथाम के काम में लगाने का काम शुरू किया गया है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए बेहतर काम करने वालों को इस बार हरित रत्न पुरस्कार भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से अन्य कई कवायदें की गई हैं. इन प्रयासों के बाद भी प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.