ETV Bharat / state

कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा के दूसरे दिन जोश से लबरेज दिखे कार्यकर्ता

-जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे देवेंद्र यादव. -पटेल नगर थाने के पास यात्रा का हुआ समापन.

दिल्ली न्याय यात्रा का दूसरा दिन
दिल्ली न्याय यात्रा का दूसरा दिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुक्रवार से शुरू की गई दिल्ली न्याय यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन न्याय यात्रा के पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ अन्य कांग्रेस के नेताओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करके आशीर्वाद लिया. इसके बाद जैन मंदिर, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब और जामा मस्जिद पहुंचकर भी कांग्रेस नेताओं ने आशीर्वाद लिया. यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि हम इसके माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से त्रस्त हैं और हर कालोनी के लोग गंदे पानी की शिकायत कर रहे हैं. वहीं कई जगह टूटी सड़कों की भी समस्या है.

उन्होंने कहा कि यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से इस बार दिल्ली में बदलाव होना तय है. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का फोकस अधिक से अधिक दूरी तय करके लोगों से मिलने में दिखा. जहां भी यात्रा का स्वागत हुआ, देवेंद्र यादव बहुत कम समय में अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए. यात्रा में छोटे हाथियों को रथ के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिनपर कांग्रेस के होर्डिंग लगे थे.

दिल्ली न्याय यात्रा का दूसरा दिन (ETV Bharat)

इन जगहों से होकर गुजरी न्याय यात्रा: इसकी शुरूआत चांदनी चौक से हुई, जहां से काफिला जामा मस्जिद गेट नंबर एक से होता हुआ, चावड़ी बाजार, नई सड़क, चांदनी चौक मुख्य बाजार, फतेहपुरी खारी बावली, लाहौरी गेट चौक, कुतुब रोड, सदर बाजार, बारा टूटी चौक, बहादुर गढ़ रोड होते हुए तेलीवाड़ा पहुंची. यहां से पहाड़ी धीरज रोड, आजाद मार्केट, बाड़ा हिंदू राव होते हुए पहाड़ी धीरज रोड पर आकर थोड़ी देर के लिए यात्रा रुकी. यहां पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा न्याय यात्रा में लोगों का स्वागत किया गया. इसके बाद करोल बाग से यात्रा फिर शुरू हुई जो ईस्ट पार्क रोड, मानकपुरा होते हुए सब्जी बाजार पहुंची और फिर करोल बाग पहुंची.

दिल्ली में बदलाव होकर रहेगा: इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटने का आह्वान किया. वहीं करोल बाग जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा धानक ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा मिला और हमारी सीटें बढ़ीं. अब उसी तरह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव दिल्ली में भी कांग्रेस को फायदा मिलेगा और इस बार दिल्ली में बदलाव होकर रहेगा. इस अवसर पूर्व कांग्रेस विधायक दर्शना रामकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इसके बाद यात्रा देशबंधु गुप्ता रोड, विष्णु मंदिर रोड, आर्य समाज रोड, हाथी वाला चौक होते हुए आगे की ओर बढ़ी. दूसरे दिन की यात्रा का समापन पटेल नगर थाने के पास हुआ.

यह भी पढ़ें- 'न्याय यात्रा' को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थन, इस बार दिल्ली में होगा बदलाव: देवेंद्र यादव

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुक्रवार से शुरू की गई दिल्ली न्याय यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन न्याय यात्रा के पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ अन्य कांग्रेस के नेताओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करके आशीर्वाद लिया. इसके बाद जैन मंदिर, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब और जामा मस्जिद पहुंचकर भी कांग्रेस नेताओं ने आशीर्वाद लिया. यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि हम इसके माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से त्रस्त हैं और हर कालोनी के लोग गंदे पानी की शिकायत कर रहे हैं. वहीं कई जगह टूटी सड़कों की भी समस्या है.

उन्होंने कहा कि यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से इस बार दिल्ली में बदलाव होना तय है. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का फोकस अधिक से अधिक दूरी तय करके लोगों से मिलने में दिखा. जहां भी यात्रा का स्वागत हुआ, देवेंद्र यादव बहुत कम समय में अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए. यात्रा में छोटे हाथियों को रथ के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिनपर कांग्रेस के होर्डिंग लगे थे.

दिल्ली न्याय यात्रा का दूसरा दिन (ETV Bharat)

इन जगहों से होकर गुजरी न्याय यात्रा: इसकी शुरूआत चांदनी चौक से हुई, जहां से काफिला जामा मस्जिद गेट नंबर एक से होता हुआ, चावड़ी बाजार, नई सड़क, चांदनी चौक मुख्य बाजार, फतेहपुरी खारी बावली, लाहौरी गेट चौक, कुतुब रोड, सदर बाजार, बारा टूटी चौक, बहादुर गढ़ रोड होते हुए तेलीवाड़ा पहुंची. यहां से पहाड़ी धीरज रोड, आजाद मार्केट, बाड़ा हिंदू राव होते हुए पहाड़ी धीरज रोड पर आकर थोड़ी देर के लिए यात्रा रुकी. यहां पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा न्याय यात्रा में लोगों का स्वागत किया गया. इसके बाद करोल बाग से यात्रा फिर शुरू हुई जो ईस्ट पार्क रोड, मानकपुरा होते हुए सब्जी बाजार पहुंची और फिर करोल बाग पहुंची.

दिल्ली में बदलाव होकर रहेगा: इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटने का आह्वान किया. वहीं करोल बाग जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा धानक ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा मिला और हमारी सीटें बढ़ीं. अब उसी तरह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव दिल्ली में भी कांग्रेस को फायदा मिलेगा और इस बार दिल्ली में बदलाव होकर रहेगा. इस अवसर पूर्व कांग्रेस विधायक दर्शना रामकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इसके बाद यात्रा देशबंधु गुप्ता रोड, विष्णु मंदिर रोड, आर्य समाज रोड, हाथी वाला चौक होते हुए आगे की ओर बढ़ी. दूसरे दिन की यात्रा का समापन पटेल नगर थाने के पास हुआ.

यह भी पढ़ें- 'न्याय यात्रा' को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थन, इस बार दिल्ली में होगा बदलाव: देवेंद्र यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.