दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में घर में फटा सिलेंडर, एक गर्भवती महिला की मौत, एक झुलसी - CYLINDER EXPLODES IN HOUSE IN DELHI
-दो फायर टेंडर मौके पर भेजी गई. -घर का आधा हिस्सा ढहा. आरडी पब्लिक स्कूल के पास क्यू-ब्लॉक में हादसा गर्भवती महिला की मौत
By PTI
Published : Nov 9, 2024, 9:32 PM IST
|Updated : Nov 10, 2024, 7:22 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में आरडी पब्लिक स्कूल के पास क्यू-ब्लॉक स्थित मकान में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से बताया कि सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां भेजी गईं. सिलेंडर में विस्फोट होने से घर का आधा हिस्सा ढह गया. इस घटना में 24 वर्षीय गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला भी घटना में झुलस गई.
मकान में अचानक ब्लास्ट,मकान का आधा हिस्सा गिरा :बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके के कृष्ण विहार में शनिवार शाम के समय एक मकान में बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक एक ब्लास्ट हुआ, जिससे मकान का आधा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में आठ महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. मृत महिला का शव का पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
हादसे में एक गर्भवती की मौत,एक युवती झुलसी :मृतक महिला की पहचान 24 साल की रजनी के रूप में हुई है. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे मकान में अचानक धमाका हुआ. जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक घर की दीवार अचानक गिर गई. इस दौरान घर में मौजूद लोग दब गए. इस हादसे में 20 वर्षीय रेणू गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि 24 साल की रजनी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रजनी आठ महीने की गर्भवती थी. इस हादसे के बाद मामले की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग की दी गई.
दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू : दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि कृष्ण विहार में एक घर में आग लगने की सूचना अपराह्न 3.39 बजे मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके कारण दो मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया था. जहां पर मकान है वहां की गली बहुत संकरी है, जिस कारण दमकल की गाड़ियों काे मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई.
मामले की जांच शुरू: अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान करीब तीन घंटे तक चला. उन्होंने बताया कि मलबे में रजनी (24) और रेणु (20) नाम की दो महिलाएं दब गईं. उन्हें बाहर निकाला गया और संजय गांधी स्मारक अस्पताल ले जाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रजनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रेणु का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रेणु 18 प्रतिशत जल गई है. अधिकारी के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- टेलीग्राम ऐप पर "जस्टिस लीग इंडिया"ने ली ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी , पुलिस कर रही है वायरल मैसेज की जांच
यह भी पढ़ें- रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके से दहले लोग, जांच में जुटी NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस