ETV Bharat / state

नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी - NEW YEAR CELEBRATION 2025

दिल्ली सहित देश के शहरों में नए साल के अवसर पर किसी भी घटना से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है.

नोएडा में 3000 पुलिस कर्मी की निगरानी में होगा नए साल का जश्न
नोएडा में 3000 पुलिस कर्मी की निगरानी में होगा नए साल का जश्न (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नए साल के जश्न को लेकर दो दिनों तक भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुसैद रहेगी. इसके लिए पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ/ निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कास्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों की दिन और रात्रि में डयूटी लगाई गई है. स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए दो दिनों की लिए बीएनएस की धारा 163 (144) भी लागू की गई है, जिसका उल्लंघन किए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी.

संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग: इसके अलावा 7 कंपनी पीएसी बल को भी ड्यूटी पर लगाई गई है. ये सभी दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगी. पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके अलावा पिनाक कमांडो एवं क्यूआरटी की टीमें विभिन्न लोकेशन पर रिर्जव रखी गयी है. डॉग स्वायड व बीडीएसएस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन सर्विलान्स की विभिन्न टीमों को नियुक्त करके चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

नोएडा में 3000 पुलिस कर्मी की निगरानी में होगा नए साल का जश्न (ETV Bharat)

इन स्थानों पर बैरिकेट कर होगी चैकिंग: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिग-जैग बैरियर, ब्रेथ एनालाइजर एवं स्पीडोमीटर के द्वारा ट्रैफिक पुलिस एवं जोन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नोएडा जोन में सेक्टर-18, अट्टा मार्किट, जीआईपी माल, गार्डन गलैरिया व सेंट्रल नोएडा जोन के गौर सिटी मॉल, सेक्टर-110 मार्किट, एच ब्लाक मार्किट, एडवांट माल व ग्रेटर नोएडा जोन के जगत फार्म, वेनिस माल, परी चौक व अन्य महत्वपर्ण चौराहों पर चेकिंग की जाएगी. किसी भी स्थान, मॉल, क्लब, सामुदायिक केंद्रों इत्यादि में बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दिया जाए.

पार्किंग में ही खड़ा करे वाहन: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी वाहन तय किए गए पार्किंग स्थल में ही खड़े हो सकेंगे. इसके अलावा कही भी वाहन खड़ा मिलता है तो उसे क्रेन से टोह कर लिया जाएगा. पार्किंग के लिए सभी मॉल व महत्वपूर्ण स्थानों के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है. यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी संबंधित ऑथोरिटी की रहेगी. कोई भी अव्यवस्था होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. सभी मॉल प्रबंधन को पार्किंग में उचित रोशनी की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है.

115 पाइंट पर होगी चैकिंग: ओवरस्पीड वाहन को रोकने के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से 115 प्वाइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी. 30 स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों के पास एंबुलेंस व फायर टेंडर की व्यवस्था भी की गई है.

ट्रैफिक एडवाइजरी की गई जारी
ट्रैफिक एडवाइजरी की गई जारी (ETV Bharat)
  • नए साल के जश्न को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर भीड़भाड़, मॉल के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग भी जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं, वो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें. इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सेक्टर-18, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काइवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस इत्यादि मॉल, बाजारों पर यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जाएगा, जो नए साल की पूर्व संध्या से लागू होगा. नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नोएडा सेक्टर-18 में दोपहर तीन बजे से डायवर्जन लागू होगा. यहां आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नए साल के जश्न को लेकर दो दिनों तक भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुसैद रहेगी. इसके लिए पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ/ निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कास्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों की दिन और रात्रि में डयूटी लगाई गई है. स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए दो दिनों की लिए बीएनएस की धारा 163 (144) भी लागू की गई है, जिसका उल्लंघन किए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी.

संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग: इसके अलावा 7 कंपनी पीएसी बल को भी ड्यूटी पर लगाई गई है. ये सभी दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगी. पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके अलावा पिनाक कमांडो एवं क्यूआरटी की टीमें विभिन्न लोकेशन पर रिर्जव रखी गयी है. डॉग स्वायड व बीडीएसएस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन सर्विलान्स की विभिन्न टीमों को नियुक्त करके चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

नोएडा में 3000 पुलिस कर्मी की निगरानी में होगा नए साल का जश्न (ETV Bharat)

इन स्थानों पर बैरिकेट कर होगी चैकिंग: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिग-जैग बैरियर, ब्रेथ एनालाइजर एवं स्पीडोमीटर के द्वारा ट्रैफिक पुलिस एवं जोन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नोएडा जोन में सेक्टर-18, अट्टा मार्किट, जीआईपी माल, गार्डन गलैरिया व सेंट्रल नोएडा जोन के गौर सिटी मॉल, सेक्टर-110 मार्किट, एच ब्लाक मार्किट, एडवांट माल व ग्रेटर नोएडा जोन के जगत फार्म, वेनिस माल, परी चौक व अन्य महत्वपर्ण चौराहों पर चेकिंग की जाएगी. किसी भी स्थान, मॉल, क्लब, सामुदायिक केंद्रों इत्यादि में बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दिया जाए.

पार्किंग में ही खड़ा करे वाहन: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी वाहन तय किए गए पार्किंग स्थल में ही खड़े हो सकेंगे. इसके अलावा कही भी वाहन खड़ा मिलता है तो उसे क्रेन से टोह कर लिया जाएगा. पार्किंग के लिए सभी मॉल व महत्वपूर्ण स्थानों के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है. यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी संबंधित ऑथोरिटी की रहेगी. कोई भी अव्यवस्था होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. सभी मॉल प्रबंधन को पार्किंग में उचित रोशनी की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है.

115 पाइंट पर होगी चैकिंग: ओवरस्पीड वाहन को रोकने के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से 115 प्वाइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी. 30 स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों के पास एंबुलेंस व फायर टेंडर की व्यवस्था भी की गई है.

ट्रैफिक एडवाइजरी की गई जारी
ट्रैफिक एडवाइजरी की गई जारी (ETV Bharat)
  • नए साल के जश्न को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर भीड़भाड़, मॉल के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग भी जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं, वो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें. इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सेक्टर-18, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काइवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस इत्यादि मॉल, बाजारों पर यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जाएगा, जो नए साल की पूर्व संध्या से लागू होगा. नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नोएडा सेक्टर-18 में दोपहर तीन बजे से डायवर्जन लागू होगा. यहां आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.