ETV Bharat / international

ब्राजील : महामारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, लोगों ने किया राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

ब्राजील में कोरोना महामारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसको लेकर प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

protest
protest
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:37 PM IST

रियो डी जिनेरियो : ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक होने के बाद शनिवार को कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए. इस स्थिति को लेकर कई आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने महामारी को कमतर आंकने की कोशिश की और इसी वजह से देश में स्वास्थ्य संकट खड़ा हुआ है.

राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

हजारों लोग झंडे लिए रियो डी जिनेरियो में एकत्रित हुए जिनपर लिखा हुआ था 'गेट आउट बोलसोनारो, भुखमरी और बेरोजगारी की सरकार.'

रियो में प्रदर्शन में शामिल 20 वर्षीय छात्रा इसाबेला गोलजोर ने कहा, 'ब्राजील को बड़ा झटका लग रहा है. यह देश दुनियाभर में टीकाकरण के लिए एक अनुकरणीय देश था. हमारे संस्थानों का बहुत नाम है लेकिन आज हम एक दुखद स्थिति में हैं.'

राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराते हुए कुछ अन्य पोस्टरों पर लिखा था, 'पांच लाख लोगों की मौत, यह उसकी गलती है.'

इसी तरह ब्राजील के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए.

पढ़ें :- न्यूयॉर्क में कोरोना के 6% से अधिक मामलों में 'डेल्टा' वेरिएंट की पुष्टि

रियो में प्रदर्शनकारियों ने 'गेट आउट बोलसोनारो, नरसंहार करने वाला' के नारे लगाए. इनमें से कुछ ने पूर्व वामपंथी राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डी सिल्वा की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन रखी थी.

साओ पाउलो में प्रदर्शनकारियों ने वायरस से जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी.

(एपी)

रियो डी जिनेरियो : ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक होने के बाद शनिवार को कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए. इस स्थिति को लेकर कई आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने महामारी को कमतर आंकने की कोशिश की और इसी वजह से देश में स्वास्थ्य संकट खड़ा हुआ है.

राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

हजारों लोग झंडे लिए रियो डी जिनेरियो में एकत्रित हुए जिनपर लिखा हुआ था 'गेट आउट बोलसोनारो, भुखमरी और बेरोजगारी की सरकार.'

रियो में प्रदर्शन में शामिल 20 वर्षीय छात्रा इसाबेला गोलजोर ने कहा, 'ब्राजील को बड़ा झटका लग रहा है. यह देश दुनियाभर में टीकाकरण के लिए एक अनुकरणीय देश था. हमारे संस्थानों का बहुत नाम है लेकिन आज हम एक दुखद स्थिति में हैं.'

राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराते हुए कुछ अन्य पोस्टरों पर लिखा था, 'पांच लाख लोगों की मौत, यह उसकी गलती है.'

इसी तरह ब्राजील के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए.

पढ़ें :- न्यूयॉर्क में कोरोना के 6% से अधिक मामलों में 'डेल्टा' वेरिएंट की पुष्टि

रियो में प्रदर्शनकारियों ने 'गेट आउट बोलसोनारो, नरसंहार करने वाला' के नारे लगाए. इनमें से कुछ ने पूर्व वामपंथी राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डी सिल्वा की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन रखी थी.

साओ पाउलो में प्रदर्शनकारियों ने वायरस से जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.