वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि दुनिया में 10 में से 8 लोग उस जगह रहते हैं, जहां वे अपने धर्म का पालन स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकते हैं. हम आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि इराक में यजीदी, पाकिस्तान में हिंदू, पूर्वोत्तर नाइजीरिया में ईसाई और बर्मा में मुसलमान को निशाना बनाया जाता है. हम आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं.