ETV Bharat / international

अमेरिका के ऑस्टिन गोलीबारी घटना : घायल व्यक्ति की मौत

अमेरिका के ऑस्टिन में भीड़भाड़ वाली सड़क पर गोलीबारी की घटना में घायल एक व्यक्ति की माैत हाे गई, इस घटना में 14 लाेगाें के घायल हाेने की खबर है.

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:44 AM IST

अमेरिका
अमेरिका

ऑस्टिन (अमेरिका) : अमेरिका के ऑस्टिन में भीड़भाड़ वाली एक सड़क पर गोलीबारी की घटना में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं.

गोलीबारी की घटना रात करीब डेढ़ बजे घटी

घटना में घायलाें की कुल संख्या 14 बताई गई है. पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया. ऑस्टिन पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल डगलस जॉन कंटोर (25) को शनिवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसने रविवार दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर दम तोड़ दिया. अंतरिम पुलिस प्रमुख जोसेफ चाकोन ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई. सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाये गये थे. जांच अधिकारियों का मानना है कि दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी की शुरुआत हुई.

मामले में गिरफ्तारी

चाकोन ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. विभाग ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया कि वे सुरागों के आधार पर दूसरे संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अब भी फरार है. मामले में जांच जारी है.

शुक्रवार और शनिवार की रात टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन, शिकागो और जॉर्जिया के सवाना में गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका के ऑस्टिन शहर में गोलीबारी में 12 लोग घायल

ऑस्टिन में गोलीबारी की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. (पीटीआई-भाषा)

ऑस्टिन (अमेरिका) : अमेरिका के ऑस्टिन में भीड़भाड़ वाली एक सड़क पर गोलीबारी की घटना में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं.

गोलीबारी की घटना रात करीब डेढ़ बजे घटी

घटना में घायलाें की कुल संख्या 14 बताई गई है. पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया. ऑस्टिन पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल डगलस जॉन कंटोर (25) को शनिवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसने रविवार दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर दम तोड़ दिया. अंतरिम पुलिस प्रमुख जोसेफ चाकोन ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई. सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाये गये थे. जांच अधिकारियों का मानना है कि दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी की शुरुआत हुई.

मामले में गिरफ्तारी

चाकोन ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. विभाग ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया कि वे सुरागों के आधार पर दूसरे संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अब भी फरार है. मामले में जांच जारी है.

शुक्रवार और शनिवार की रात टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन, शिकागो और जॉर्जिया के सवाना में गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका के ऑस्टिन शहर में गोलीबारी में 12 लोग घायल

ऑस्टिन में गोलीबारी की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.