ETV Bharat / international

कट्टरपंथियों को इंटरनेट से दूर रखने के लिए बन रही संस्था - New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट संपर्क वाले आतंकी हमलों के बाद फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर और यूट्यूब ने वर्ष 2017 में ग्लोबल फोरम टू काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना की थी. अब इस संस्था को स्वतंत्र संगठन में तब्दील किया जा रहा है. जानें पूरा विवरण

कट्टरपंथियों को इंटरनेट से दूर रखने के लिए बन रही संस्था
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:07 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: इंटरनेट मंच का चरमपंथियों द्वारा दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई गई एक निगरानी संस्था का न्यूजीलैंड और फ्रांस के नेता समर्थन कर रहे हैं. यह संस्था भविष्य में होने वाले हमलों की त्वरित प्रतिक्रिया पर भी काम करती है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट संपर्क वाले आतंकी हमलों के बाद फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर और यूट्यूब ने वर्ष 2017 में ग्लोबल फोरम टू काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना की थी.अब इस संस्था को स्वतंत्र संगठन में तब्दील किया जा रहा है.

अर्डन ने कहा कि नया संगठन इंटरनेट मंच और सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनियों तक सीमित होगा और इसका नेतृत्व एक कार्यकारी निदेशक करेंगे. कार्यकारी निदेशक का चयन उद्योग से जुड़ा संचालन बोर्ड करेगा.

पढ़ें: संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली भारतीय न्यायाधीश बनीं मलयालम की जूली मैथ्यू

संचालन बोर्ड को एक स्वतंत्र सलाहकार समिति मार्गदर्शन देगी. समिति में नागरिक समाज के लोगों की संख्या अधिक होगी जबकि सरकार और अंत: सरकारी संगठनों के सदस्यों की संख्या कम होगी.

अर्डेन ने कहा कि एक स्वतंत्र संगठन का गठन करना यह दिखाता है कि समर्थकों को जुटाने और ऑनलाइन हमलों को अंजाम देने वाले उग्रवादियों के कठिन और गंभीर मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव आया है.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मे दो मस्जिदों पर हमला कर 51 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को फेसबुक पर लाइव दिखाया गया था. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया के बेहतर नियमन को लेकर बहस छिड़ गई थी.

फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सेंडबर्ग फोरम की वर्तमान अध्यक्ष हैं.

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'हमने अपने साझेदारों के साथ दो लाख से अधिक ‘डिजिटल फिंगरप्रिंट साझा किए हैं क्योंकि आतंकवादी एक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के बाद सभी प्लेफॉर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं.'

पढ़ें: ट्रम्प की चाहत उन्हें भी मिले नोबेल, ओबामा पर जताई हैरानी

उन्होंने कहा, 'जब हममें से कोई भी उन्हें पहचान लेगा तो हम अन्य कई प्लेटफॉर्म से उन्हें हटा सकते हैं.'

पेरिस में मई में अर्डेन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और अन्य ने 'क्राइस्टचर्च कॉल पर हस्ताक्षर किए थे, जो ऑनलाइन आतंकवादी और चरमपंथी सामग्री के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित है.

संयुक्त राष्ट्र: इंटरनेट मंच का चरमपंथियों द्वारा दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई गई एक निगरानी संस्था का न्यूजीलैंड और फ्रांस के नेता समर्थन कर रहे हैं. यह संस्था भविष्य में होने वाले हमलों की त्वरित प्रतिक्रिया पर भी काम करती है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट संपर्क वाले आतंकी हमलों के बाद फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर और यूट्यूब ने वर्ष 2017 में ग्लोबल फोरम टू काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना की थी.अब इस संस्था को स्वतंत्र संगठन में तब्दील किया जा रहा है.

अर्डन ने कहा कि नया संगठन इंटरनेट मंच और सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनियों तक सीमित होगा और इसका नेतृत्व एक कार्यकारी निदेशक करेंगे. कार्यकारी निदेशक का चयन उद्योग से जुड़ा संचालन बोर्ड करेगा.

पढ़ें: संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली भारतीय न्यायाधीश बनीं मलयालम की जूली मैथ्यू

संचालन बोर्ड को एक स्वतंत्र सलाहकार समिति मार्गदर्शन देगी. समिति में नागरिक समाज के लोगों की संख्या अधिक होगी जबकि सरकार और अंत: सरकारी संगठनों के सदस्यों की संख्या कम होगी.

अर्डेन ने कहा कि एक स्वतंत्र संगठन का गठन करना यह दिखाता है कि समर्थकों को जुटाने और ऑनलाइन हमलों को अंजाम देने वाले उग्रवादियों के कठिन और गंभीर मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव आया है.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मे दो मस्जिदों पर हमला कर 51 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को फेसबुक पर लाइव दिखाया गया था. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया के बेहतर नियमन को लेकर बहस छिड़ गई थी.

फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सेंडबर्ग फोरम की वर्तमान अध्यक्ष हैं.

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'हमने अपने साझेदारों के साथ दो लाख से अधिक ‘डिजिटल फिंगरप्रिंट साझा किए हैं क्योंकि आतंकवादी एक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के बाद सभी प्लेफॉर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं.'

पढ़ें: ट्रम्प की चाहत उन्हें भी मिले नोबेल, ओबामा पर जताई हैरानी

उन्होंने कहा, 'जब हममें से कोई भी उन्हें पहचान लेगा तो हम अन्य कई प्लेटफॉर्म से उन्हें हटा सकते हैं.'

पेरिस में मई में अर्डेन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और अन्य ने 'क्राइस्टचर्च कॉल पर हस्ताक्षर किए थे, जो ऑनलाइन आतंकवादी और चरमपंथी सामग्री के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित है.

ZCZC
PRI GEN INT
.UNITEDNATIONS FGN26
UN-INTERNET-LD SUMMIT
New independent watchdog to keep extremists off internet
         United Nations, Sep 24 (AP) The leaders of New Zealand and France are backing a watchdog organization aimed at keeping internet platforms from being used by extremists and preparing speedy responses to future attacks.
         New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern said Monday the Global Forum to Counter Terrorism, which was established in 2017 by Facebook, Microsoft, Twitter and YouTube after terrorist attacks with internet links, is being turned into an independent organization.
         The new organization is limited to companies operating internet platforms and services and will be led by an executive director selected by its governing industry-linked Operating Board, Ardern said.
         An Independent Advisory Committee with a majority of members from civil society and a minority from government and inter-governmental organisations will guide the Operating Board.
         Ardern said establishing an independent organization marked "a real sea change to respond to the serious and difficult issue" of extremists who have recruited supporters and streamed attacks online.
         The killings of 51 people at two mosques in Christchurch, New Zealand, on March 15 were broadcast live on Facebook, drawing outrage and fuelling debate on how to better regulate social media.
         Facebook Chief Operating Officer Sheryl Sandberg, the forum's current chair who joined Ardern at Monday's news conference, said "we've shared more than 200,000 digital fingerprints with our partners, because when terrorists try to use one platform, they try to use all platforms.
         "And when one of us find them, we can take them down off multiple platforms," she said.
         At a gathering in Paris in May, Ardern, French President Emmanuel Macron and others signed the "Christchurch Call," committing to act against terrorist and extremist content online.
         British Prime Minister Boris Johnson, whose country is among almost 20 nations backing the "Christchurch Call", said at a UN meeting before the news conference that the internet must not become "a place to watch mass murder unfold".
         He said scientists are working on technology to stop violent attacks from being broadcast live on the internet. The British government says it'll fund data-science experts to work on an algorithm to improve the detection of violent and harmful videos.
         Ardern said more countries, organisations and online companies have signed on since May, including Google and Amazon.
         The US hasn't joined, citing privacy concerns, and tech firms are struggling with the sheer volume of content.
         Ardern said the independent forum's goals include improving the capacity of technology companies to prevent and respond to abuse of their platforms by terrorists and violent extremists, and to fund research on their online operations.
         "We're trying to create a civil defense-style mechanism," Ardern said.          "The same way we respond to natural emergencies like fires and floods, we need to be prepared and ready to respond to a crisis like the one we experienced."
         Sandberg said the fastest-growing internet message platforms are encrypted but people using them often use other platforms that are not, allowing them to be removed from both.
         "We can't stop because we're going to have to stay one step ahead, learn from our mistakes, and continue to do all we can over the long-term," Sandberg said. (AP)
SCY
SCY
09241314
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.