वॉशिगंटन : न्यू ऑर्लीन्स में प्रदर्शनकारियों ने दासता को बढ़ावा देने के लिए पहचान पाने वाले एक व्यक्ति की आवक्ष प्रतिमा को गिराकर मिसीसिपी नदी में फेंक दिया.
अमेरिका में अफ्रीकी अमेरिकियों के प्रति पुलिस की क्रूरता के खिलाफ हो रहे व्यापक प्रदर्शनों के तहत कान्फेडरेसी (गुप्त संधियों) से जुड़े स्मारकों या दासता से जुड़े लोगों की प्रतिमाओं को हटाया जा रहा है.
पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि डनकैन प्लाजा में प्रदर्शनकारियों ने प्रतिमा को सड़कों पर खींचा, ट्रक पर लादा और उसे ले जाकर मिसीसिपी नदी में फेंक दिया.
पुलिस ने प्रतिमा लेकर जा रहे ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है. अधिकारियों ने बयान में उनके नाम नहीं बताए.
पुलिस ने यह नहीं बताया कि प्रतिमा किसकी है लेकिन यह जॉन मैकडोनघ की बताई जाती है.
पढ़ें : चीन में तेल के टैंकर में धमाका, 4 मरे, 50 से अधिक घायल
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में प्रतिमा को गिराने की कोशिश करते और उसे जमीन पर गिरता देख ताली बजाते लोगों को देखा जा सकता है.
मेयर लातोया कांट्रेल ने ट्वीट किया कि शहर प्रशासन इस तरह संपत्तियों की तोड़फोड़ को खारिज करता है. यह गैरकानूनी है.