वॉशिंगटन : अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बड़ा धमाका होने की खबर है. बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग ने हादसे के संबंध में कहा है कि धमाके के बाद तीन कतारों में बने घर जमींदोज हो गए.
अग्निशमन विभाग के मुताबिक सोमवार को 'गैस विस्फोट' के कारण बाल्टीमोर में कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
कम से कम एक व्यक्ति के मलबे में फंसने की आशंका है.
अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया. गैस विस्फोट के कारण घरों के मलबे घटनास्थल पर एक विस्तृत क्षेत्र में फैले हुए पाए गए.
इस संबंध में दमकल विभाग ने ट्वीट किया कि दो घरों में रहने वालों को गंभीर हालत में अस्पतालों में ले जाया गया है, जबकि एक वयस्क महिला को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया है.
अग्निशमन यूनियन ने ट्वीट किया कि विशेष बचाव अभियान इकाइयां अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं.