वॉशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने कमला हैरिस के पहली महिला उपराष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी प्रकट करते हुए इसे समुदाय के लिए गौरवमयी और परिवर्तनकारी क्षण बताया. बाइडेन (77) 20 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति तथा हैरिस (56) उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी.
हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली पहली अश्वेत और अफ्रीकी-अमेरिकी होंगी. भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कमला हैरिस के अगली उपराष्ट्रपति बनने को लेकर गर्व और उत्साह महसूस कर रही हूं. वह इस पद के लिए निर्वाचित पहली महिला, पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी और पहली अश्वेत महिला हैं.
भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति चुना जाना देश के लिए परिवर्तनकारी और अर्थपूर्ण क्षण है. सांसद रो खन्ना ने कहा कि अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया हमने इस महामारी के दौरान उनकी नाकामियों, उनके नस्लवाद और लोगों के जीवन के प्रति उनकी लापरवाही को झेला है.
खन्ना ने कहा कि बाइडेन और हैरिस के ह्वाइट हाउस पहुंचने से हम मूल्यवान नेतृत्व के नए युग की शुरुआत देखेंगे, जिसमें सभी को सम्मान दिया जाएगा. वहीं बाइडेन और हैरिस की जीत से भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच भी जश्न का माहौल है.
पढ़ें :प्रमिला जयपाल लगातार तीसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित
उत्तरी कैरोलीना स्थित दिग्गज भारतीय-अमेरिकी स्वदेश चटर्जी ने कहा भारतीय मूल की कमला हैरिस का देश की पहली अश्वेत महिला का उपराष्ट्रपति बनना ऐतिहासिक है.