नई दिल्ली :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह हाउस डेमोक्रेट्स की अगुआई में चल रहे महाभियोग की जांच में तभी भाग लेंगे, जब नियम निष्पक्ष होंगे.
ट्रंप ने मीडिया से कहा कि अगर नियम उचित हैं, तो वह महाभियोग की कार्यवाही में भाग जरूर लेंगे.
ट्रंप ने मंगलवार को ह्वाइट हाउस से जारी एक पत्र का जवाब देते हुए कहा कि जांच को इस तरह से डिजाइन और कार्यान्वित किया गया है, वह मौलिक निष्पक्षता और संवैधानिक रूप से अनिवार्य प्रक्रिया का उल्लंघन करती है.
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक जांचकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी को वकीलों के अधिकार से वंचित कर दिया.
ट्रंप ने आगे कहा कि यह अनुचित है कि हमें कोई वकील नहीं दिया गया है.
पढ़ें- ट्रंप ने कसा तंज - हिलेरी को 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहिए
बता दें स्पीकर नैनसी पेलोसी ने ट्रंप और यूक्रेनियन समकक्ष वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ हुई बातचीत को लेकर पिछले महीने महाभियोग की जांच शुरू करने की घोषणा की थी.
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने आगामी चुनाव के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति से मदद मांगी थी.