मेक्सिको सिटी : संदिग्ध ड्रग तस्करों और सुरक्षाबलों की आपसी गोलीबारी में 19 लोगों की मौत हुई है और छह लोगों के घायल होने की खबर है. ये जानकारी कोआहुइला (Coahuila) की सरकार ने दी है.
इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि इस घटना में 14 लोग मारे गए.
जानकारी के मुताबिक इस घटना में चार पुलिस अधिकारी, दो नागरिक, 13 संदिग्ध ड्रग तस्कों की मौत हुई है जबकि घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं.
गवर्नर सोलिस ने कहा कि कोआहुइला राज्य के विला यूनियन शहर में मेक्सिको के सुरक्षा बलों और संदिग्धों बंदूकधारियों के बीच एक घंटे तक गोलीबारी हुई. सोलिस ने कहा, 'अधिकारियों ने शक्तिशाली हथियारों के साथ 14 वाहनों को भी जब्त कर लिया है.'
उन्होंने कहा कि ने कहा कि कार्टेल डेल स्टेन के पास से ड्रग तस्करों के कोआहुइला सीमा के अंदर घुसने का प्रयास प्रतिदिन करते थे, लेकिन आज वे सुरक्षा बलों की नजर में आ गए. गवर्नर ने कहा, 'हम इस इलाके में संगठित अपराध नहीं होने देंगे.'
पढ़ें - अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में गोलीबारी, 11 लोग घायल
गौरतलब है कि पिछले महीने मेक्सिको में नौ अमेरिकी लोगों की हत्या कर दी गई थी. ये सभी लोग एक अमेरिकी चर्च के सदस्य थे, जिन्हें मोर्मोन्स (Mormons) कहा जाता है. मोर्मोन्स 1830 में जोसेफ स्मिथ (जूनियर) द्वारा अमेरिका में स्थापित एक धर्म के चर्च में सदस्य होते हैं.
इस घटना के बाद अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको के ड्रग तस्करों के खिलाफ युद्ध करने में अमेरिका की मदद की पेशकश की थी.