वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों पर जारी तनाव के बीच स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों में उनका मजाक उड़ाया है.
ट्रंप के 'स्टॉप द काउंट' ट्वीट के जवाब में गुरुवार को ग्रेटा ने ट्वीट कर कहा कि बेहद हास्यास्पद! डोनाल्ड को अपने गुस्से के प्रबंधन की समस्या पर काम करना चाहिए, इसके बाद उन्हें अपने एक दोस्त के साथ अच्छी ओल्ड फैशन्ड फिल्म देखनी चाहिए. शांत हो जाओ ट्रंप, शांत.
-
So ridiculous. Donald must work on his Anger Management problem, then go to a good old fashioned movie with a friend! Chill Donald, Chill! https://t.co/4RNVBqRYBA
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) November 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">So ridiculous. Donald must work on his Anger Management problem, then go to a good old fashioned movie with a friend! Chill Donald, Chill! https://t.co/4RNVBqRYBA
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) November 5, 2020So ridiculous. Donald must work on his Anger Management problem, then go to a good old fashioned movie with a friend! Chill Donald, Chill! https://t.co/4RNVBqRYBA
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) November 5, 2020
थुनबर्ग का ट्वीट एकदम वैसा था, जैसा ट्रंप ने दिसंबर 2019 में पोस्ट किया था, जब टाइम मैगजीन द्वारा उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर का टाइटल देने पर ट्रंप ने आलोचना की थी.
ट्रंप ने दिसंबर 2019 में कहा था कि बेहद हास्यास्पद! ग्रेटा को अपने गुस्से के प्रबंधन की समस्या पर काम करना चाहिए, इसके बाद उन्हें अपने एक दोस्त के साथ अच्छी ओल्ड फैशन्ड फिल्म देखनी चाहिए. शांत हो जाओ ग्रेटा, शांत.
पढ़ें- ट्रंप को अटॉर्नी जनरल की दो टूक- राष्ट्रपति जनता चुनती है, उसकी इच्छा सुनी जाएगी
ग्रेटा के ट्वीट को एक घंटे के भीतर एक मिलियन लाइक और तीन लाख रीट्वीट किए गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को हुए चुनाव में मतदान के दौरान धोखाधड़ी के विवादास्पद आरोप लगाए है, जिसके बाद ग्रेटा की यह प्रतिक्रिया आई.