फोर्ट लॉडरडेल : अमेरिका के फ्लोरिडा में हथियारों से लैस एक व्यक्ति ने एक महिला और उसकी तीन महीने की बच्ची समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. फ्लोरिडा के एक शेरिफ ने इसकी जानकारी दी. शेरिफ ने बताया कि गोलीबारी के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया.
उन्होंने बताया कि 11 साल की एक लड़की जिसे सात गोली लगी है, वह इसमें बच गयी है. पोक काउंटी के शेरिफ ग्रेजी जूड ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमलावर की पहचान 33 साल के ब्रायन रिले के रूप में की गयी है और उसे रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि रिले इराक और अफगानिस्तान में शार्प शूटर के तौर पर काम कर चुका है और जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो उसने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनने की भी कोशिश की. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि रिले मानसिक बीमारी से ग्रसित है और उसने अचानक ही लोगों पर गोली बारी शुरू कर दी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी.
पढ़ें : अमेरिका में स्कूल में गोलीबारी में एक छात्र की मौत, संदिग्ध की तलाश
जूड ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने कहा है कि वह उसे अक्सर कहा करता था कि वह सीधे ईश्वर से बातचीत कर सकता है. उन्होंने बताया कि रिले ने पूछताछ में कहा, 'उनलोगों ने अपने जीवन यापन के लिये भीख मांगी और मैने उन्हें मार डाला है.'
(एपी)