वॉशिंगटन : अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया में एक एतिहासिक चर्च में आग लग गई.
स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया कि टाकनी में स्थित सेंट लियो कैथोलिक चर्च में लगी आग से चर्च खाक हो गया. आग इतनी तेज थी कि चर्च की छत ढह गई और सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया. इसे चर्च को 2013 में फिलाडेल्फिया के आर्चडायोसिस ने बंद कर दिया था.
पढ़ें :- अफगानिस्तानः काबुल में ईंधन के टैंकरों में आग लगी, कम से कम 10 घायल
जानकारी के अनुसार चर्च पोप लियो प्रथम के नाम पर बनाया गया था, जिसका निर्माण 1885 और 1895 के बीच हुआ था.
फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में नहीं पता चला है. इसकी जांच जारी है.