वाशिंगटन : अमेरिका में सिख समुदाय ने भारत में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में किसानों से जुड़े मुद्दों पर सही से ध्यान दिया गया.
संसद में पिछले साल सितंबर में पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधेयक पारित किया गया.
पिछले साल से इन कानूनों को लेकर मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे थे.
पढ़ें :- farm laws repeal : बिल संसद में बिना चर्चा के पारित, राहुल बोले- डरती है सरकार
'सिख ऑफ अमेरिका' संगठन के जस्से सिंह ने कहा, अमेरिका में सिख समुदाय तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ कर रहा है. प्रधानमंत्री ने हमेशा भारत में सिख समुदाय और किसानों के हितों का संरक्षण किया है.
(पीटीआई-भाषा)