वॉशिंगटन : अमेरिका में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के बाद ट्रंप प्रशासन ने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के लिए सबसे ज्यादा काम किया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने आपराधिक न्याय व्यवस्था में सुधार लाने में मदद की है.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि हमने अफ्रीकी अमेरिकी नागरिकों के लिए बहुत काम किया है. इनमें पसंद का स्कूल, लोन सुविधा देना, न्याय की व्यवस्था में सुधार, बेरोजगारी में कमी, एचबीसीयू के लिए फंड की गारंटी देना, जैसे काम शामिल हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद सामने आया है, जिसने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है.
ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार डो बिडेन पर यह कहकर तंज कसा कि स्लीपी जो 40 सालों से राजनीति में हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं किया. अब वह जवाब देने का दिखावा कर रहे हैं. उन्हें सवालों का पता भी नहीं है.
यह भी पढ़ें : अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ट्रंप
इससे पहले ट्रंप ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड की क्रूर मौत से सभी अमेरिकी बहुत दुखी हैं. मेरा प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्हें न्याय दिया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में मेरा पहला और सर्वोच्च कर्तव्य महान देश और अमेरिकी लोगों की रक्षा करना है. मैंने अपने राष्ट्र के कानूनों को बनाए रखने की शपथ ली है, मैं यही करूंगा.'
पूरे मामले पर एक नजर :
गौरतलब है कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 वर्षीय फ्लॉयड को उनकी गर्दन पर घुटना रखकर पकड़ा. इस दौरान वह बार-बार निवेदन कर कहते रहे, 'मैं सांस नहीं ले सकता..प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मुझे छोड़ें.' लेकिन अधिकारी ने उन्हें नहीं छोड़ा, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.
पढ़ें : जॉर्ज और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध : ट्रंप
इसके बाद पुलिस अधिकारी को थर्ड डिग्री देने और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले के बाद से ही नस्लभेद के खिलाफ देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाई जा रही है, तो कहीं अमेरिका के झंडे को आग के हवाले कर दिया गया. इस पर प्रदर्शनकारी अपना रोष अलग-अलग तरह से निकाल रहे हैं.