ETV Bharat / international

जनाक्रोश के बीच केनोशा पहुंचे ट्रंप, कहा- हिंसा घरेलू आतंकवाद - domestic violence is terrorism

जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्थिति का मुआयना करने केनोशा पहुंचे. राष्ट्रपति ने इस पूरे घटनाक्रम में डेमोक्रेटिक नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.

trump-in-kenosha
केनोशा पहुंचे ट्रंप,
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:15 PM IST

केनोशा : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनोशा हिंसा को 'घरेलू आतंकवाद' बताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने हिंसा को तो 'घरेलू आतंकवाद' का नाम दे दिया लेकिन लोगों के इस गुस्से और प्रदर्शन के मुख्य कारण जैकब ब्लेक का जिक्र तक नहीं किया.

ट्रंप ने कहा, 'यह कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं बल्कि एक घरेलू आतंकवाद था.' राष्ट्रपति ने इस पूरे घटनाक्रम में डेमोक्रेटिक नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठाए.

ट्रंप ने उनकी संघीय सहायता की पेशकश को तत्काल स्वीकार ना करने के लिए डेमोक्रेट की निंदा करते हुए दावा किया, 'वह हमारा हस्तक्षेप नहीं चाहते थे. गवर्नर फोन नहीं करना चाहते थे, मेयर फोन नहीं करना चाहते थे.'

केनोशा पहुंचे ट्रंप

बता दें कि जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के बीच ट्रंप स्थिति का मुआयना करने मंगलवार को केनोशा पहुंचे थे.

अश्वेत जेकब ब्लेक नाम के व्यक्ति को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कई शहरों में नस्लवाद से जुड़े अन्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

गौरतलब है कि केनोशा में हिंसा के दौरान करीब 20 लाख डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. शहर की जन निर्माण निदेशक, शेल्ली बिलिंग्सले ने बताया कि पिछले सप्ताह हिंसा में बर्बाद हुई चीजों को बदलने में कितना खर्चा आएगा.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में अश्वेत को गोली मारने के बाद प्रदर्शन, दो की मौत

मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में नस्लवाद को लेकर बड़ी बहस और व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था और इसके तीन महीने के भीतर ही यह घटना हुई है.

केनोशा : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनोशा हिंसा को 'घरेलू आतंकवाद' बताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने हिंसा को तो 'घरेलू आतंकवाद' का नाम दे दिया लेकिन लोगों के इस गुस्से और प्रदर्शन के मुख्य कारण जैकब ब्लेक का जिक्र तक नहीं किया.

ट्रंप ने कहा, 'यह कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं बल्कि एक घरेलू आतंकवाद था.' राष्ट्रपति ने इस पूरे घटनाक्रम में डेमोक्रेटिक नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठाए.

ट्रंप ने उनकी संघीय सहायता की पेशकश को तत्काल स्वीकार ना करने के लिए डेमोक्रेट की निंदा करते हुए दावा किया, 'वह हमारा हस्तक्षेप नहीं चाहते थे. गवर्नर फोन नहीं करना चाहते थे, मेयर फोन नहीं करना चाहते थे.'

केनोशा पहुंचे ट्रंप

बता दें कि जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के बीच ट्रंप स्थिति का मुआयना करने मंगलवार को केनोशा पहुंचे थे.

अश्वेत जेकब ब्लेक नाम के व्यक्ति को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कई शहरों में नस्लवाद से जुड़े अन्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

गौरतलब है कि केनोशा में हिंसा के दौरान करीब 20 लाख डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. शहर की जन निर्माण निदेशक, शेल्ली बिलिंग्सले ने बताया कि पिछले सप्ताह हिंसा में बर्बाद हुई चीजों को बदलने में कितना खर्चा आएगा.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में अश्वेत को गोली मारने के बाद प्रदर्शन, दो की मौत

मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में नस्लवाद को लेकर बड़ी बहस और व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था और इसके तीन महीने के भीतर ही यह घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.