ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में कोविड-19 के मामले बढ़ने से ICU में बेड्स भरे - अमेरिका खबर

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. जिसके चलते अस्पतालों के ICU में लगभग सभी बिस्तर भर चुके हैं. राज्य के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

कोविड-19
कोविड-19
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 5:37 PM IST

सैकरामेंटो : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. जिसके चलते अस्पतालों के ICU में लगभग सभी बिस्तर भर चुके हैं. राज्य के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दरअसल, कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप के मामले लगातार बढ़ रहे है. खासतौर से उन लोगों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है.

सैन जोआकिन वैली क्षेत्र के आठ काउंटी में अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर लगातार तीसरे दिन भरे हुए हैं. राज्य के अधिकारियों ने इसके लिए संक्रमण के बढ़ते मामलों को जिम्मेदार ठहराया है. संक्रमण के चलते पिछले महीने विशेष नियमों की घोषणा करनी पड़ी, जिसमें आसपास के अस्पतालों को स्थानांतरित किए गए मरीजों को भर्ती करना आवश्यक होगा.

वहीं के एक सामाचार पत्र की खबर के अनुसार, फ्रेस्नो काउंटी और आसपास की काउंटी में अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की संख्या चार हफ्ते पहले आए मामलों की तुलना में दोगुनी है. अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो आईसीयू में बिस्तर ही नहीं बचेंगे.

पढ़ें : दिल्ली में 39.41 लाख लोगों को लगी कोरोना वैकसीन की दोनों डोज, अब इतना है स्टॉक

गवर्नर गैविन न्यूसम ने मंगलवार को बताया कि कैलिफोर्निया में 12 या उससे अधिक आयु के 80 प्रतिशत से अधिक निवासियों ने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया देश में सर्वोच्च टीकाकरण दर वाले राज्यों में से एक बन गया है.

(एपी)

सैकरामेंटो : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. जिसके चलते अस्पतालों के ICU में लगभग सभी बिस्तर भर चुके हैं. राज्य के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दरअसल, कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप के मामले लगातार बढ़ रहे है. खासतौर से उन लोगों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है.

सैन जोआकिन वैली क्षेत्र के आठ काउंटी में अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर लगातार तीसरे दिन भरे हुए हैं. राज्य के अधिकारियों ने इसके लिए संक्रमण के बढ़ते मामलों को जिम्मेदार ठहराया है. संक्रमण के चलते पिछले महीने विशेष नियमों की घोषणा करनी पड़ी, जिसमें आसपास के अस्पतालों को स्थानांतरित किए गए मरीजों को भर्ती करना आवश्यक होगा.

वहीं के एक सामाचार पत्र की खबर के अनुसार, फ्रेस्नो काउंटी और आसपास की काउंटी में अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की संख्या चार हफ्ते पहले आए मामलों की तुलना में दोगुनी है. अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो आईसीयू में बिस्तर ही नहीं बचेंगे.

पढ़ें : दिल्ली में 39.41 लाख लोगों को लगी कोरोना वैकसीन की दोनों डोज, अब इतना है स्टॉक

गवर्नर गैविन न्यूसम ने मंगलवार को बताया कि कैलिफोर्निया में 12 या उससे अधिक आयु के 80 प्रतिशत से अधिक निवासियों ने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया देश में सर्वोच्च टीकाकरण दर वाले राज्यों में से एक बन गया है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.