ETV Bharat / international

कोरोना का कहर : न्यूयॉर्क में मृतकों की संख्या 10,000 के पार पहुंची - अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र

पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी से इस समय अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहा है. मंगलवार को पूरे अमेरिका में कोरोना संक्रमण के करीब 27,000 नए मामले सामने आए जबकि सिर्फ न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 10,000 के पार जा पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 10:43 AM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 10,000 के पार जा पहुंची.

अधिकारियों ने तकरीबन उन 4000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया है, जो जांच में कभी संक्रमित नहीं पाए गए. लेकिन उनकी कोविड-19 से मौत की आशंका है. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एलान किया कि 3,778 लोगों की इस बीमारी से मौत होने की आशंका है.

नए आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र बने इस शहर में इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,367 पर पहुंच गई है.

शहर के स्वास्थ्य आयुक्त ओक्सीरिस बारबोट ने कहा, 'ये आंकड़े विषाणु के हमारे शहर पर पड़े असर को दिखाता है और साथ ही ये इस महामारी के स्तर का पता लगाने में हमारी मदद करेंगे और हमारे फैसलों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे.'

विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार, जिन लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया गया है, वे ऐसे लोग हैं, जो कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए थे. लेकिन उनके मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत की वजह कोविड-19 या उसके जैसी कोई बीमारी बताई गई है.

अमेरिका में तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग का सबसे अधिक दंश न्यूयॉर्क शहर ने झेला है, जहां पूरे देशभर में मारे गए लोगों की लगभग आधी संख्या है.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : अमेरिका ने रोका डब्ल्यूएचओ का वित्तपोषण, करेगा जांच

गत सप्ताह मेयर बिल डी ब्लासियो ने बताया था कि घरों में मारे गए कई लोगों को कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के तौर पर नहीं गिना गया जबकि उनकी मौत का कारण यह बीमारी रही होगी.

नर्सिंग होम्स तथा अन्य देखभाल केंद्रों में भी और मौतें होने की आशंका है.

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 10,000 के पार जा पहुंची.

अधिकारियों ने तकरीबन उन 4000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया है, जो जांच में कभी संक्रमित नहीं पाए गए. लेकिन उनकी कोविड-19 से मौत की आशंका है. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एलान किया कि 3,778 लोगों की इस बीमारी से मौत होने की आशंका है.

नए आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र बने इस शहर में इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,367 पर पहुंच गई है.

शहर के स्वास्थ्य आयुक्त ओक्सीरिस बारबोट ने कहा, 'ये आंकड़े विषाणु के हमारे शहर पर पड़े असर को दिखाता है और साथ ही ये इस महामारी के स्तर का पता लगाने में हमारी मदद करेंगे और हमारे फैसलों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे.'

विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार, जिन लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया गया है, वे ऐसे लोग हैं, जो कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए थे. लेकिन उनके मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत की वजह कोविड-19 या उसके जैसी कोई बीमारी बताई गई है.

अमेरिका में तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग का सबसे अधिक दंश न्यूयॉर्क शहर ने झेला है, जहां पूरे देशभर में मारे गए लोगों की लगभग आधी संख्या है.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : अमेरिका ने रोका डब्ल्यूएचओ का वित्तपोषण, करेगा जांच

गत सप्ताह मेयर बिल डी ब्लासियो ने बताया था कि घरों में मारे गए कई लोगों को कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के तौर पर नहीं गिना गया जबकि उनकी मौत का कारण यह बीमारी रही होगी.

नर्सिंग होम्स तथा अन्य देखभाल केंद्रों में भी और मौतें होने की आशंका है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.