वॉशिंगटन : अमेरिका में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में जंगलों में लग रही आग अलग परेशानी खड़ी कर रही है. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी इस आग ने कईं घरों को तबाह कर दिया. इसके साथ ही एरिजोना में यह आग 114,000 एकड़ तक फैल चुकी है, जिसके चलते हजारों की संख्या में लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले समाचार एजेंसी ने कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) के हवाले से कहा, बुधवार रात को धमाके की आवाज के साथ आग लगी. यह आग गुरुवार दोपहर तक 40.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक स्थान तक फैल गई.
इससे पहले सूचना मिली थी कि आग दुनिया के सबसे बड़े जियोथर्मल प्लांट फील्ड, गीजर जियोथर्मल प्लांट के पास लगी थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका पता लगाए जाना अभी बाकी है.
पढ़ें : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी
इसके अलावा एक अन्य घटना में गुरुवार को लॉस एंजिलस के उत्तर-पश्चिम में 60 किलोमीटर की दूर पर स्थित दक्षिणी कैलिफोर्निया के शहर सांता क्लैरिटा में एक और जंगली आग के फैलने की सूचना मिली. यह पास के आवासीय समुदाय कैनियन कंट्री की ओर तेजी से बढ़ती चली गई.