वॉशिगटन: अमेरिका के काउंसिल ब्लफ्स से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. ब्लफ्स में 2009 में एक व्यक्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. जिसको दस सालो के बाद एक बंद दुकान में पाया गया. आपको बता दें कि वह व्यक्ति उसी दुकान में काम करता था. जहां उसको दस सालों के बाद पाया गया.
काउंसिल ब्लफ्स पुलिस ने कहा कि आदमी की पहचान डीएनए विश्लेषण के माध्यम से 25 वर्षीय लैरी मुरिलो-मोनकाडा के रूप में की गई है जो नो फ्रिल्स सुपरमार्केट में काम करते थे.
28 नवंबर, 2009 को, उसके माता-पिता ने पुलिस को उसकी लापता होने की सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा परेशान होकर घर से बाहर भाग गया था.
उसके बाद, वह फिर कभी नहीं देखा गया.
बता दें कि 24 जनवरी, 2019 को, जब दुकान में रखा सामान हटाया जा रहा था तो उसी समय वहां पर अज्ञात शरीर दिखा.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं पाये गये, जिससे से कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह एक दुर्घटना थी.
घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने यह अंदेशा लगा रही है कि मुरीलो-मोनकाडा परेशान होने के बाद घर से भाग गये थे और स्टोर में चले गये थे. मोनकाडा स्टोर में रखे कूलर पर चढ़ गये और वहां से नीचे गिर गये.
पढे़ं: अमेरिका में 15 करोड़ लोग लू की चपेट में, 38 डिग्री सेल्सियल पहुंचा पारा
पुलिस के मुताबिक गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद एक बार भी स्टोर की तलाशी नहीं ली गई थी और कूलर को हमेशा लोगों से दूर रखा गया था.
इस बीच, पुलिस इस तथ्य का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक मृत शरीर की गंध का लोगों को कैसे पता नही चला. आपको बता दें कि 2016 से ही स्टोर बंद था.