ETV Bharat / international

एप्पल ने ट्रंप जांच के खुलासों के बीच निजता की सुरक्षा का किया बचाव

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने कहा कि पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन की जांच (Administration Investigation) से उनके हाथ बंधे हुए थे, जिसके कारण मजबूरन कंपनी को डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सांसदों के फोन के डेटा सौंपने पड़े.

एप्पल
एप्पल
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:28 PM IST

सैन रेमन (अमेरिका) : जूननिजता के संरक्षक की अपनी छवि का बचाव करते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल (company apple) ने कहा, पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की जांच (Donald Trump Administration Investigation) से उनके हाथ बंधे हुए थे, जिसके कारण मजबूरन कंपनी को डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के दो सांसदों के फोन के डेटा सौंपने पड़े.

एप्पल ने रूस से संबंधों पर ट्रंप की जांच से जुड़ी सूचनाओं के लीक होने का पता लगाने के लिए अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा कानूनी ताकत आजमाए जाने की आक्रामक कोशिशों के बारे में शुक्रवार को विस्तार से बताया.

अमेरिकी न्याय विभाग एप्पल को एक सम्मन जारी करने के लिए एक संघीय न्यायाधीश को मनाने में कामयाब हो गया, जिसके चलते एप्पल को 2018 के दौरान सदन की खुफिया समिति के सदस्य एडम शिफ और एरिक स्वालवेल के फोन रिकॉर्ड और संदेश संबंधी जानकारियां देनी पड़ी.

पढे़ं- ट्रंप काल में शरणार्थी अपराध के पीड़ितों के लिए बना दफ्तर बंद

कैलिफोर्निया के दोनों डेमोक्रेटिक सांसद रूस के साथ ट्रंप के संबंधों की जांच कर रही समिति का अहम हिस्सा हैं. न तो शिफ और न ही स्वालवेल को पता था कि कुछ जानकारी पांच मई तक जब्त कर ली गई.

एप्पल द्वारा सम्मन का पालन करने का खुलासा ऐसे समय में आया है, जब कंपनी ने अपने विपणन अभियानों में निजता को 'मौलिक मानवाधिकार' के तौर पर दिखाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. एप्पल ने अप्रैल में भी गोपनीयता बढ़ा दी थी, जब उसने आईफोन पर निजता के नियंत्रण को बढ़ा दिया, जिससे फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन बेचने के लिए लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया.

एप्पल ने एक बयान में कहा कि वह निजी जानकारी देने की अनुचित कानूनी मांगों के खिलाफ लड़ता रहेगा और उपभोक्ताओं को उनके बारे में सूचित करेगा. हालांकि, इस मामले में एप्पल ने कहा कि वह संघीय मजिस्ट्रेट न्यायाधीश के हस्ताक्षर वाले आदेश से बंधा हुआ था और उसे जांच की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

(एपी)

सैन रेमन (अमेरिका) : जूननिजता के संरक्षक की अपनी छवि का बचाव करते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल (company apple) ने कहा, पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की जांच (Donald Trump Administration Investigation) से उनके हाथ बंधे हुए थे, जिसके कारण मजबूरन कंपनी को डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के दो सांसदों के फोन के डेटा सौंपने पड़े.

एप्पल ने रूस से संबंधों पर ट्रंप की जांच से जुड़ी सूचनाओं के लीक होने का पता लगाने के लिए अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा कानूनी ताकत आजमाए जाने की आक्रामक कोशिशों के बारे में शुक्रवार को विस्तार से बताया.

अमेरिकी न्याय विभाग एप्पल को एक सम्मन जारी करने के लिए एक संघीय न्यायाधीश को मनाने में कामयाब हो गया, जिसके चलते एप्पल को 2018 के दौरान सदन की खुफिया समिति के सदस्य एडम शिफ और एरिक स्वालवेल के फोन रिकॉर्ड और संदेश संबंधी जानकारियां देनी पड़ी.

पढे़ं- ट्रंप काल में शरणार्थी अपराध के पीड़ितों के लिए बना दफ्तर बंद

कैलिफोर्निया के दोनों डेमोक्रेटिक सांसद रूस के साथ ट्रंप के संबंधों की जांच कर रही समिति का अहम हिस्सा हैं. न तो शिफ और न ही स्वालवेल को पता था कि कुछ जानकारी पांच मई तक जब्त कर ली गई.

एप्पल द्वारा सम्मन का पालन करने का खुलासा ऐसे समय में आया है, जब कंपनी ने अपने विपणन अभियानों में निजता को 'मौलिक मानवाधिकार' के तौर पर दिखाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. एप्पल ने अप्रैल में भी गोपनीयता बढ़ा दी थी, जब उसने आईफोन पर निजता के नियंत्रण को बढ़ा दिया, जिससे फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन बेचने के लिए लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया.

एप्पल ने एक बयान में कहा कि वह निजी जानकारी देने की अनुचित कानूनी मांगों के खिलाफ लड़ता रहेगा और उपभोक्ताओं को उनके बारे में सूचित करेगा. हालांकि, इस मामले में एप्पल ने कहा कि वह संघीय मजिस्ट्रेट न्यायाधीश के हस्ताक्षर वाले आदेश से बंधा हुआ था और उसे जांच की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.