ETV Bharat / international

तालिबान से शांति समझौते के बाद अफगानिस्तान में 8,600 सैनिक रखेगा अमेरिकाः ट्रंप

तालिबान के साथ शांति समझौता होने के बाद अमेरिका अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या कम करने की बात कर रहा है. इस संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कुछ कहा जानें...

अफगानिस्तान में तालिबान से समझौते के बाद 8,600 सैनिक रखेगा अमेरिका
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 1:27 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:52 PM IST

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर तालिबान के साथ शांति समझौता हो जाता है तो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटकर 8,600 हो जाएगी और उनकी स्थायी मौजूदगी बनी रहेगी.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हम सैनिकों की संख्या 8,600 तक घटाने जा रहे हैं और फिर हम वहां स्थायी निर्धारण करेंगे. हम हमेशा वहां मौजूद रहेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर अफगानिस्तान से अमेरिका पर कोई हमला होता है तो हम इतनी बड़ी सेना के साथ लौटेंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई होगी.

पढ़ेंः अमेरिका की तालिबान के साथ बेहद अच्छी बातचीत जारी: ट्रंप

आपको बता दें कि अल-कायदा द्वारा अमेरिकी सरजमीं पर 11 सितंबर 2001 को आतंकी हमला किया गया था. इस आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में सेना भेजी थी.

अमेरिका अब अपनी सैन्य संलिप्तता को खत्म करना चाहता है और वह 2018 से तालिबान से बातचीत कर रहा है.
इस संबंध में ट्रंप ने कहा कि जब तालिबान गारंटी देगा कि अल-कायदा या अन्य कोई भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह उसके क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा तभी सैनिकों की संख्या कम होगी.

ट्रंप ने कहा कि पूरी तरह से सेना नहीं हटाई जाएगी और वहां सेना को मौजूद रहना होगा.

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर तालिबान के साथ शांति समझौता हो जाता है तो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटकर 8,600 हो जाएगी और उनकी स्थायी मौजूदगी बनी रहेगी.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हम सैनिकों की संख्या 8,600 तक घटाने जा रहे हैं और फिर हम वहां स्थायी निर्धारण करेंगे. हम हमेशा वहां मौजूद रहेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर अफगानिस्तान से अमेरिका पर कोई हमला होता है तो हम इतनी बड़ी सेना के साथ लौटेंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई होगी.

पढ़ेंः अमेरिका की तालिबान के साथ बेहद अच्छी बातचीत जारी: ट्रंप

आपको बता दें कि अल-कायदा द्वारा अमेरिकी सरजमीं पर 11 सितंबर 2001 को आतंकी हमला किया गया था. इस आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में सेना भेजी थी.

अमेरिका अब अपनी सैन्य संलिप्तता को खत्म करना चाहता है और वह 2018 से तालिबान से बातचीत कर रहा है.
इस संबंध में ट्रंप ने कहा कि जब तालिबान गारंटी देगा कि अल-कायदा या अन्य कोई भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह उसके क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा तभी सैनिकों की संख्या कम होगी.

ट्रंप ने कहा कि पूरी तरह से सेना नहीं हटाई जाएगी और वहां सेना को मौजूद रहना होगा.

ZCZC
URG GEN INT
.WASHINGTON FGN33
US-TRUMP-LD TALIBAN
Trump: US to keep 8,600 troops in Afghanistan after deal with Taliban
         Washington, Aug 29 (AFP) President Donald Trump on Thursday said that US troop levels in Afghanistan will drop to 8,600 if a deal is reached with the Taliban and that a permanent presence will remain.
         "We're going down to 8,600 and then we make a determination from there," Trump said in an interview with Fox News radio. "We're always going to have a presence."          Trump also said that if another attack on the United States originated from Afghanistan "we would come back with a force like... never before."
         US troops were first sent to Afghanistan after the September 11, 2001 terrorist attacks on US soil carried out by Al-Qaeda, which was sheltered by the former Taliban regime.
         Washington now wants to end its military involvement and has been talking to the Taliban since at least 2018. Trump says that troops will only be reduced when the Taliban gives a guarantee that its territory will not be used by Al-Qaeda or other international militant groups.
         Trump underlined that there was to be no complete withdrawal, keeping a force that would provide "high intelligence." "You have to keep a presence," he said. (AFP)
SCY
SCY
08292003
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.