वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर तालिबान के साथ शांति समझौता हो जाता है तो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटकर 8,600 हो जाएगी और उनकी स्थायी मौजूदगी बनी रहेगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हम सैनिकों की संख्या 8,600 तक घटाने जा रहे हैं और फिर हम वहां स्थायी निर्धारण करेंगे. हम हमेशा वहां मौजूद रहेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर अफगानिस्तान से अमेरिका पर कोई हमला होता है तो हम इतनी बड़ी सेना के साथ लौटेंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई होगी.
पढ़ेंः अमेरिका की तालिबान के साथ बेहद अच्छी बातचीत जारी: ट्रंप
आपको बता दें कि अल-कायदा द्वारा अमेरिकी सरजमीं पर 11 सितंबर 2001 को आतंकी हमला किया गया था. इस आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में सेना भेजी थी.
अमेरिका अब अपनी सैन्य संलिप्तता को खत्म करना चाहता है और वह 2018 से तालिबान से बातचीत कर रहा है.
इस संबंध में ट्रंप ने कहा कि जब तालिबान गारंटी देगा कि अल-कायदा या अन्य कोई भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह उसके क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा तभी सैनिकों की संख्या कम होगी.
ट्रंप ने कहा कि पूरी तरह से सेना नहीं हटाई जाएगी और वहां सेना को मौजूद रहना होगा.