मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के वेराक्रूज राज्य में सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण छह सैन्यकर्मियों की मौत हो गई.
मैक्सिको के रक्षा मंत्री ने रविवार को एक बयान में बताया कि हादसा रविवार सुबह उस समय हुआ, जब वायुसेना का लियरजेट 45 जालपा शहर के हवाईअड्डे से उड़ान भर रहा था.
बयान में यह नहीं बताया गया कि हादसा किस कारण हुआ या विमान में कितने लोग सवार थे.
पढ़ें :- मैक्सिको में शरणार्थियों के लिए ट्रंप नीति में बदलाव
इसमें बताया गया कि सेना के छह कर्मी इस हादसे में मारे गए और मामले की जांच जारी है.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान ने उड़ान भरी और उसमें आग लग गई.