ETV Bharat / international

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बोलिविया के 'डेथ रोड' को साइकिल से पार कर हासिल की जीत - cycle race competition in bolivia

बोलिविया में 70 वर्षीय महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे सभी को हैरानी तो हो रही है लेकिन प्रेरणा भी मिल रही है. 70 वर्ष की दादी मां ने बोलिविया के 'डेथ रोड' को साइकिल से पार कर अपने जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस पर उनका कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है, जैसे की वह अब 18 वर्ष की हो गई हो. पढ़ें पूरी खबर...

बोलीवियन महिला मिर्था मुनोज
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 5:16 PM IST

ला पाज: बोलिविया में 70 वर्षीय एक महिला ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, 70 वर्ष की दादी मां ने बोलिविया स्थित दुनिया का सबसे खतरनाक रोड कहे जाने वाले पथरिले इलाके को साइकिल से पार कर दिखाया है. इस खतरनाक सड़क को पहाड़ी और पथरिला होने की वजह से 'डेथ रोड' भी कहा जाता है.

आपको बता दें, बोलिविया की ये सड़क देश के तराई जंगलों (जमीनी क्षेत्र) से लगभग 11 हजार फीट ऊपर है. इन पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढकीं हुई रहती हैं.

वहीं कोहरा, बारिश, और चट्टानों पर जमा बर्फ इन पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. लेकिन 70 साल की इस बोलीवियन महिला मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) के लिए ये उनका जुनून था, जिसे वह कई वर्षों से अपने अंदर सुलगा रही थीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बोलिविया में 60 किमी (37 मील) तक की एक साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) सबसे वृद्ध प्रतियोगी थीं, लेकिन उन्होंने इसमें अपनी जीत हासिल कर सभी से अपना लोहा मनवा लिया है.

ये भी पढ़ें: पहली पैराग्लाइडिंग में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, महिला बोली- दोबारा आउंगी, VIDEO

दरअसल, मिर्था मुनोज ने कुछ सालों पहले अपने बेटे को खो दिया था. उनके बेटे की अचानक मौत के बाद मुनोज (Mirtha Munoz) सदमे में चली गईं. लेकिन उनके परिवार और उनके एक मनोवैज्ञानिक मित्र की सलाह के बाद उन्होंने साइकिल चलाना शुरू कर दिया.

इस बारे में जब मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से उन्हें उनकी तकलीफ से उबरने में काफी मदद मिली और उन्होंने दोबारा से अपने जीवन को जीना सीखा.

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि उन्हें इस जीत की कोई उम्मीद नहीं थी, ये उनके लिए शिखर उपलब्धि है. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसी खड़ी चढ़ाई थी, जिसमें आप केवल ऊपर की ही ओर बढ़ते जाते हैं.'

मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके छह पोते-पोतियां हैं और उन्हें हमेशा ये एहसास होता रहा है लेकिन आज वह काफी आनंदित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अब वह 18 वर्ष की हो चुकी हैं.

ला पाज: बोलिविया में 70 वर्षीय एक महिला ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, 70 वर्ष की दादी मां ने बोलिविया स्थित दुनिया का सबसे खतरनाक रोड कहे जाने वाले पथरिले इलाके को साइकिल से पार कर दिखाया है. इस खतरनाक सड़क को पहाड़ी और पथरिला होने की वजह से 'डेथ रोड' भी कहा जाता है.

आपको बता दें, बोलिविया की ये सड़क देश के तराई जंगलों (जमीनी क्षेत्र) से लगभग 11 हजार फीट ऊपर है. इन पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढकीं हुई रहती हैं.

वहीं कोहरा, बारिश, और चट्टानों पर जमा बर्फ इन पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. लेकिन 70 साल की इस बोलीवियन महिला मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) के लिए ये उनका जुनून था, जिसे वह कई वर्षों से अपने अंदर सुलगा रही थीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बोलिविया में 60 किमी (37 मील) तक की एक साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) सबसे वृद्ध प्रतियोगी थीं, लेकिन उन्होंने इसमें अपनी जीत हासिल कर सभी से अपना लोहा मनवा लिया है.

ये भी पढ़ें: पहली पैराग्लाइडिंग में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, महिला बोली- दोबारा आउंगी, VIDEO

दरअसल, मिर्था मुनोज ने कुछ सालों पहले अपने बेटे को खो दिया था. उनके बेटे की अचानक मौत के बाद मुनोज (Mirtha Munoz) सदमे में चली गईं. लेकिन उनके परिवार और उनके एक मनोवैज्ञानिक मित्र की सलाह के बाद उन्होंने साइकिल चलाना शुरू कर दिया.

इस बारे में जब मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से उन्हें उनकी तकलीफ से उबरने में काफी मदद मिली और उन्होंने दोबारा से अपने जीवन को जीना सीखा.

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि उन्हें इस जीत की कोई उम्मीद नहीं थी, ये उनके लिए शिखर उपलब्धि है. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसी खड़ी चढ़ाई थी, जिसमें आप केवल ऊपर की ही ओर बढ़ते जाते हैं.'

मिर्था मुनोज (Mirtha Munoz) ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके छह पोते-पोतियां हैं और उन्हें हमेशा ये एहसास होता रहा है लेकिन आज वह काफी आनंदित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अब वह 18 वर्ष की हो चुकी हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 6, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.