जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने कहा है कि देश को भारत से कोरोना वायरस संक्रमण का सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि अन्य देशों से होकर भारत से आने वाले लोगों के लिए उचित सतर्कता बरती जाएगी.
मखिजे ने ये टिप्पणियां संसद के स्वास्थ्य समिति की ब्रीफिंग के दौरान की.
मखिजे ने मंगलवार को कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम स्थिति से अवगत हैं लेकिन हमें यह भी पता है कि भारत से सीधी कोई उड़ान नहीं है जिससे बहुत सारे लोगों के यहां उतर सकने की आशंका हो.'
बेल्जियम ने एक दिन पहले भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद मखिजे ने कहा कि दूसरे देशों के माध्यम से भारत से दक्षिण अफ्रीका आने वाले लोगों के प्रति उचित सतर्कता बरती जाएगी.
उन्होंने कहा, 'देशों से लगाए गए इन प्रतिबंधों की समस्या यह है कि लोग दुनिया के दूसरे हिस्सों के जरिए जा सकते हैं और जब तक वह यहां पहुंचते हैं तो वे सीधे भारत से कुछ भी लेकर आ रहे हैं यह नहीं पता चलता है इसलिए इसे हमें ध्यान में रखना होगा.'
पढ़ें- भारत में रह रहे अमेरिकी तुरंत छोड़ें देश: बाइडेन
मखिजे ने कहा, 'हम उस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका को सीधे कोई जोखिम है लेकिन हम स्थिति की निगरानी जारी रखेंगे.'