ETV Bharat / international

सूडान: सड़कों पर उतर आई जनता, लोकतांत्रिक सरकार की मांग

सूडान में राजनीतिक संकट गहरा गया है. रातो रात हुए तख्तापलट से आम जनता प्रदर्शन पर उतर आई है और चुनाव कराकर लोकतांत्रिक सरकार की मांग पर अड़ी हुई है.

उमर अल-बशीर और अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान.
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 2:53 PM IST

ख़ार्तूम : सूडान में इस वक्त राजनीतिक संकट आया हुआ है. देश में तख्तापलट होते ही लोग सड़कों पर आ गए है. सत्ता में नए नेता के आने से लोग विरोध प्रदर्शन कर रहें है और चाहते है कि देश में सैन्य शासन नहीं बल्कि नागरिक शासन हो.

विरोध प्रदर्शन करते लोग, देखें

बता दें कि सेना ने गुरुवार को इस देश पर 30 साल से तक राज करने वाले राष्ट्रपति उमर अल-बशीर का तख्तापलट कर दिया था. इसके अलावा सेना ने दो साल के लिए सैन्य शासन की घोषणा भी कर दी थी और कहा था कि इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे.

etvbharat
उमर अल-बशीर

तेजी से बदलते राजनीतिक हालात के चलते वहां के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख अवद इब्ने औफ ने इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि बशीर को हटाने के बाद अवाद इब्न औफ ने बागडोर संभाली थी. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अवाद ने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान को देश की बागडौर सौंप दी है. सूडान के लोगों को यह तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि इसकी अगुवाई करने वाले नेता बशीर के क़रीबी हैं.

etvbharat
अवद इब्ने औफ.

इन सब के बाद सेना ने देश में आपातकाल घोषित किया और रातो रात कफ्र्यू भी लगा दिया लेकिन बावजूद इसके लोगों ने सेना मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी रखा.

etvbharat
उमर अल-बशीर और अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान, सौ. twitter(Al Jazeera)

प्रदर्शन की एक वजह यह भी है कि सेना ने एलान किया है कि सूडान में दो साल बाद चुनाव कराने पर विचार होगा और तब तक देश की कमान सेना के हाथ में ही रहेगी. इस बात को लेकर आम जनता भड़क गई और विरोध प्रदर्शन पर उचर आई.

ख़ार्तूम : सूडान में इस वक्त राजनीतिक संकट आया हुआ है. देश में तख्तापलट होते ही लोग सड़कों पर आ गए है. सत्ता में नए नेता के आने से लोग विरोध प्रदर्शन कर रहें है और चाहते है कि देश में सैन्य शासन नहीं बल्कि नागरिक शासन हो.

विरोध प्रदर्शन करते लोग, देखें

बता दें कि सेना ने गुरुवार को इस देश पर 30 साल से तक राज करने वाले राष्ट्रपति उमर अल-बशीर का तख्तापलट कर दिया था. इसके अलावा सेना ने दो साल के लिए सैन्य शासन की घोषणा भी कर दी थी और कहा था कि इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे.

etvbharat
उमर अल-बशीर

तेजी से बदलते राजनीतिक हालात के चलते वहां के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख अवद इब्ने औफ ने इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि बशीर को हटाने के बाद अवाद इब्न औफ ने बागडोर संभाली थी. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अवाद ने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान को देश की बागडौर सौंप दी है. सूडान के लोगों को यह तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि इसकी अगुवाई करने वाले नेता बशीर के क़रीबी हैं.

etvbharat
अवद इब्ने औफ.

इन सब के बाद सेना ने देश में आपातकाल घोषित किया और रातो रात कफ्र्यू भी लगा दिया लेकिन बावजूद इसके लोगों ने सेना मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी रखा.

etvbharat
उमर अल-बशीर और अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान, सौ. twitter(Al Jazeera)

प्रदर्शन की एक वजह यह भी है कि सेना ने एलान किया है कि सूडान में दो साल बाद चुनाव कराने पर विचार होगा और तब तक देश की कमान सेना के हाथ में ही रहेगी. इस बात को लेकर आम जनता भड़क गई और विरोध प्रदर्शन पर उचर आई.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Khartoum - 13 April 2019
++MUTE AT SOURCE++
1. Various drone shots showing thousands of protestors massing near military headquarters, demanding the army transfer power to a civilian government
STORYLINE:
Thousands of protestors flooded the Sudanese capital Khartoum on Saturday, calling on the army to hand over power to a civilian government.
The army toppled longtime president Omar al-Bashir on Thursday, following months of public protests.
But the protesters have said they will remain in the streets until a civilian transitional council is formed.
They fear the military, which is dominated by al-Bashir loyalists, will rule indefinitely or hand power to one of its own.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.