ट्यूनिस : ट्यूनीशियाई अधिकारियों का कहना है कि 20 अफ्रीकी नागरिकों को गुरुवार को मृत पाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि ये सभी एक तस्करी नाव पर सवार थे और यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भूमध्य सागर में नाव डूब गई.
अधिकारियों को कहना है कि पांच लोगों को बचा लिया गया है. वहीं 20 अन्य लोगों की तलाश जारी है, जिन्हें लापता माना जा रहा है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद बेन जेकरी ने बताया कि ट्यूनीशियाई कोस्ट गार्ड की नावों और स्थानीय मछुआरों ने केंद्रीय ट्यूनीशिया के तटीय शहर सैफैक्स में शवों को देखा.
जिंदा बचे लोगों के अनुसार, नाव पर लगभग 40 या 50 लोग सवार थे. ये सभी इटली की तरफ जा रहे थे. बता दें कि ट्यूनीशियाई नौसेना के जवान लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.