मापुतोः मोजाम्बिक में छह सप्ताह में आए भयानक चक्रवात ने इलाके में भयानक तबाही मचाई है. इस तूफान में एक की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को विश्व मौसम विभाग संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रवक्ता ने बाढ़ आने की चेतावनी दी.
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि चक्रवात केनेथ मोजाम्बिक में आया, जिसमें 225 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान की मार लोगों को झेलनी पड़ी. डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्लेर नुल्लीस ने कहा कि तूफान ने देश में उत्तर के एक क्षेत्र को दहला दिया है.
यह क्षेत्र कभी चक्रवात की चपेट में नहीं आया था और उसे "निश्चित रूप से उस तीव्रता के उष्णकटिबंधीय चक्रवात का अनुभव नहीं था".मोजाम्बिक सरकार ने कहा कि ऐसे भीषण मौसम की मार से तकरीबन 30000 लोग प्रभावित हुए. जबकि पड़ोसी तंजानिया ने भी रेड अलर्ट जारी किया है.
पढ़ेंः मोजाम्बिकः इडाई तूफान ने मचाई तबाही, 10 लाख लोग हुए प्रभावित
डायमंड्स मेक्फी बीच रिज़ॉर्ट से यूजीसी फुटेज ने उच्च हवाओं को दिखाया. यूएन ने कहा है कि यह पहला मौका है जब मोजाम्बिक ने एक सत्र में दो दो चक्रवातों की मार झेली है.
चक्रवात इडाई ने पिछले महीने ही 600 से अधिक लोगों की जान ले ली है और कईयों को विस्थापित कर दिया.