देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा अपना लोहा मनवा रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद कुछ युवाओं ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आ रही है. उन्हें में से एक हैं राजधानी देहरादून के अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया. अनुराग डोभाल यूट्यूबर और पॉपुलर बाइकर हैं और अपने तमाम सफर की वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. खास बात ये है कि एल्विश यादव के बाद अनुराग डोभाल बिग बॉस में एंट्री पाने वाले दूसरे यूट्यूबर बन चुके हैं.
ऐसे मिली पहचान: ओटीटी पर शुरू हो चुके सलमान खान के सुपरहिट शो बिग बॉस सीजन-17 में अनुराग डोभाल की एंट्री हो चुकी है. अनुराग राजधानी देहरादून के अठूरवाला में रहते हैं. अनुराग का जन्म टिहरी गढ़वाल में हुआ है. उनकी शिक्षा देहरादून के दूधली स्थित डीडीएच स्कूल से हुई है. अनुराग डोभाल को देहरादून में पहचान सबसे पहले तब मिली जब वह महंगी-महंगी कारें और बाइकें लेकर राजधानी देहरादून की सड़कों पर घूमते दिखे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अनुराग डोभाल के देशभर में फैंस: बेहद मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनुराग ने 2017 में अपने सफर के वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए. उस दौरान अनुराग को ये मालूम नहीं था कि जो काम वह कर रहे हैं, उससे इतना अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे. उन्हें ना केवल देहरादून बल्कि मुंबई से भी ऑफर आने लगेंगे. आज उनकी एक पूरी टीम है. वो जब भी देहरादून या अन्य शहरों से पब्लिक के बीच में जाते हैं तो बाकायदा उनकी सुरक्षा के लिए बाउंसर तैयार करने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ेंः खुद रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, बांटे हेलमेट
बाइकों का शानदार खजाना: इंस्टाग्राम पर यूके07 राइडर के नाम से मशहूर यूट्यूबर/बाइकर अनुराग डोभाल के पास बाइकों के बेहद शानदार कलेक्शन है. 24 अप्रैल 2023 तक उनके पास निंजा एच-2, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर प्रो, बीएमडब्ल्यू 1250 जीएसए, हायाबुसा, किया सोनेट, टोयोटा की हिल्स के अलावा लगभग 11 गाड़ियां और हैं. उनके पास केटीएम आरसी 200 और बजाज अवेंजर 200 भी कलेक्शन में शामिल है.
डेढ़ करोड की बाइकें: बताया जाता है कि उनके पास जो गाड़ियां मौजूद हैं, उनकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ 70 लाख है. अनुराग डोभाल के यूट्यूब पर 71 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें 51 लाख लोग फॉलो करते हैं. वो महंगी-महंगी गाड़ी में घूमकर लोगों के रिएक्शन रिकॉर्ड करते हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं. स्पीड के मामले में भी वह कभी-कभी चर्चाओं में आ जाते हैं. उनके पास दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बाइक भी मौजूद है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सलमान ने पूछा सवाल: बिग बॉस में पहुंचने के बाद सलमान खान ने उनसे उनके काम को लेकर कई तरह के सवाल किए. अब देखना यह होगा कि अपनी बेबाकी और तेज रफ्तार से जो नाम 'बाबू भैया' ने बनाया है, वह उस नाम के बलबूते पर बिग बॉस से और कितना नाम कमाते हैं. बता दें की अनुराग डोभाल की मां गृहिणी हैं जबकि पिता स्कूल में शिक्षक हैं.