मुंबई: मुंबई: साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी इंपॉर्टेंट रहा, इसमें शाहरुख से लेकर सलमान, कंगना जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुई. कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. जिनमें कई सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनसे फैंस के साथ ही मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वे फिल्में बुरी फ्लॉप साबित हुईं.
- किसी का भाई किसी की जान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हर साल ईद पर कुछ न कुछ धमाका करते हैं. लेकिन इस साल अप्रेल में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कुछ खास नहीं कर पाई. थिएटर के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज किया गया. जहां दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- कुत्ते
अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों से सजी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'कुत्ते' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. कुत्ते एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जो आसमां भारद्वाज ने लिखी और निर्देशित की है. विशाल भारद्वाज ने फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया. कुत्ते जनवरी 2023 में रिलीज हुई.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- ज्विगाटो
कपिल शर्मा की ज्विगाटो से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि कपिल ने अपनी पर्सनालिटी के उलट इस फिल्म में सीरीयस रोल प्ले किया था. लेकिन यह फिल्म भी नहीं चल पाई और फ्लॉप साबित हुई. ज्विगाटो इस साल मार्च में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल ने एक डिलीवरी बॉय का किरदार प्ले किया था.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- भीड़
भीड़ अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित एक सोशल पॉलिटिकल ड्रामा है. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. साथ ही दीया मिर्जा, कृतिका कामरा, आशुतोष राणा और कई अन्य लोग सपोर्टिंग रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म को भी 2023 की फ्लॉप फिल्मों में रखा गया. भीड़ मार्च में रिलीज हुई थी.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- आदिपुरुष
रामायण से इंस्पायर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई. खराब वीएफएक्स और बेतुके डायलॉग्स की वजह से फिल्म को काफी विरोधों का सामना करना पड़ा. फिल्म में प्रभास, कृति, सनी सिंह और सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किया था.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- द वैक्सीन वॉर
कोविड 19 की प्रष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' पुलकित सम्राट की 'फुकरे 3' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- मिशन रानीगंज
अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' एक बायोपिक फिल्म है. अच्छे खासे प्रमोशन के बाद भी फिल्म कुछ खास नहीं चली और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. मिशन रानीगंज अक्टूबर में रिलीज हुई.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- थैंक्यू फॉर कमिंग
फीमेल ऑर्गेज्म जैसे बोल्ड टॉपिक पर बनी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी स्टारर फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अक्टूबर में रिलीज हुई.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- गणपथ
'गणपथ: ए रियल हीरो इज बॉर्न' एक्शन-थ्रिलर फिल्म जिसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले किया है. बड़े बजट और स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. गणपथ अक्टूबर में रिलीज हुई.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- तेजस
एयरफोर्स मिशन पर बेस्ड कंगना रनौत स्टारर तेजस से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन भारी प्रमोशन के बाद भी फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया, और तेजस फ्लॉप साबित हुई. फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">