ETV Bharat / entertainment

Who Is Ricky Kej : कौन हैं तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज?, जानें डेंटिस्ट की पढ़ाई कर कैसे बने म्यूजिक के सरताज - इंडियन म्यूजिक कंपोजर रिकी केज

Who Is Ricky Kej : भारत की झोली में तीसरी बार दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक अवार्ड 'ग्रैमी अवार्ड' डालने वाले इंडियन म्यूजिक कंपोजर रिकी केज के बारे में जानना तो बनता है. आइए जानतें हैं डेंटिस्ट की पढ़ाई करते-करते रिकी केज कैसे एक सफल म्यूजिक कंपोजर बन गए.

Who Is Ricky Kej
Who Is Ricky Kej
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 12:42 PM IST

मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की बदौलत मौजूदा साल में 'गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स जैसे इंटरनेशनल अवार्ड्स का हाल ही में स्वाद चख चुके देशवासियों के लिए मनोरंजन की दुनिया से फिर बड़ी खुशी का मौका आया है. दरअसल, मौजूदा साल में म्यूजिक की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड 'ग्रैमी अवार्ड्स' भारत की झोली में फिर गिरा है और इसका श्रेय जाता है भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को, जिन्होंने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है. इस मौके पर जानेंगे आखिर कौ हैं दुनियाभर में भारत का परचम लहराने वाले रिकी केज. बता दें ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 6 फरवरी 2023 को लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किये गये थे.

कहां हुआ रिकी केज का जन्म?

रिकी केज का जन्म 5 अगस्त 1981 को नॉर्थ कैरोलीना (यूएसए) में हाफ पंजाबी और हाफ मारवाणी फैमिली में हुआ था. रिकी को संगीत का ज्ञान विरासत से मिला है. रिकी की मां पम्पी केज और उनके दादा संगीत के बेहद करीब थे. रिकी के दादा एक्टर और फ्रीडम फाइडर भी थे.

Who Is Ricky Kej
ग्रैमी अवार्ड साझा करने वाले ब्रिटिश बैंड के साथ रिकी केज

8 साल की उम्र में रिकी नॉर्थ कैरोलीना से बेंगलुरू चल आए और वहीं रहे. शुरुआती शिक्षा भी रिकी ने यहीं रहकर की. रिकी ने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से की. इसके बाद बेंगलूरू के ऑक्सफॉर्ड डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की.

कहां लगा संगीत का चस्का?

गौरतलब है कि डेंटल स्टडी के दौरान ही रिकी का संगीत की ओर ध्यान गया. यहां वह एक रॉक बैंड 'एंजल डस्ट' से जुड़ गए. शुरुआती दिनों में उन्होंने किबोर्ड आर्टिस्ट से अपने करियर को हवा दी. वहीं, साल 2000 में म्यूजिक की दुनिया में कदम रख, साल 2003 में अपना स्टूडियो 'रेवोलेशन' सेटअप किया. इसी साल उन्होंने कन्नड़ भाषा में 3 हजार से ज्यादा एड जिंगल्स तैयार किये. साल 2008 में जिंगल्स के वन शो- एडवर्जटाइजिंग अवार्ड से नवाजा गया. बता दें, रिकी ने डेंटिस्ट की पढ़ाई छोड़ यह सब मुकाम हासिल किया.

Who Is Ricky Kej
रिकी केज के पहली बार ग्रैमी अवार्ड जीतने पर पीएम मोदी संग तस्वीर

कब जीता पहला ग्रैमी अवार्ड?

साल 2015 में 57वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में रिकी की एल्बम विंड्स ऑफ समसरा ( Winds of Samsara) को बेस्ट 'न्यू एज एल्बम' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला और पहली बार रिकी ने ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया. साल 2014 में यूएस बिलबोर्ड चार्ट में वह सबसे टॉप पर थे और यह पहली बार था, जब किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.

Who Is Ricky Kej
रिकी केज के दूसरी बार ग्रैमी अवार्ड जीतने पर पीएम मोदी संग तस्वीर

दूसरा ग्रैमी अवार्ड

रिकी ने साल 2022 में '64वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022' में बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में दूसरा ग्रैमी अवार्ड हासिल किया था. इस दौरान रिकी ने रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ उसी एल्बम के लिए पुरस्कार जीता था.

तीसरा ग्रैमी अवार्ड

65वें ग्रैमी अवार्ड्स सेरेमनी 2023 में भारतीय म्यूजिक कंपोजर ने एक बार फिर 'बेस्ट न्यू एज एब्लम' कैटेगरी में अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' से ग्रैमी अवार्ड जीता है. बता दें, रिकी केज की एल्बम को बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी नॉमिनेशन मिला था. रिकी ने यह अवार्ड ब्रिटिश रॉक बैंड 'द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड संग शेयर किया है. इसी के साथ तीन बार ग्रैमी जीतने वाले रिकी इकलौते भारतीय बन गए हैं.

Who Is Ricky Kej
ग्रैमी अवार्ड साझा करने वाले ब्रिटिश बैंड के साथ रिकी केज

तीसरी ग्रैमी जीतने पर रिकी केज का रिएक्शन

वहीं, ग्रैमी विजेता ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद एक ट्वीट जारी कर देशवासियों को खुश होने का मौका दिया. रिकी केज ने अवार्ड साझा करने वाले साथियों के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'सुपर ग्रेटफुल, मेरा तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड'.

रिकी केज के फैमिली स्टेटस की बात करें तो उन्होंने वर्षा केज से शादी रचाई है. वर्षा केज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने अचीवमेंट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कपल के बच्चें के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई हैं.

रिकी केज की उपलब्धियां

बता दे, 41 साल के रिकी केज यूनाइटेड नेशन हेडक्वॉर्टर समेत दुनियाभर के 30 से ज्यादा देशों में अपने संगीत का जादू चला चुके हैं. उन्होंने इन 30 देशों में 100 ज्यादा अवार्ड जीते हैं. साल 2022 में वह यूएनएमसीआर (United Nations High Commissioner for Refugees) के गुडविल एंबेसडर चुन गए.

रिकी केज की एल्बम

साल 2004 में पहली बार 'फ्री स्प्रिरिट रिकॉर्ड' लेबल तले रिकी ने एल्बम 'कम्यूनिकेटिव आर्ट' लॉन्च की. रिकी की हिट एल्बम में कामसूत्र लाउंज सीरीज, शांति ऑर्केस्ट्रा, विंड्स ऑफ समसरा, शांति समसरा, माई अर्थ सॉन्ग और ग्रैमी अवार्ड विनिंग एल्बम डिवाइन टाइड्स शामिल हैं. रिकी म्यूजिक की दुनिया में अपने 18 साल के करियर में 20 से ज्यादा एल्बम बना चुके हैं. इस प्रतिष्ठित अवार्ड को जीतने पर रिकी केज को ढेरों बधाई.

ये भी पढ़ें : Grammy Awards 2023 : क्या है ग्रैमी अवार्ड्स?, ट्रॉफी की कीमत समेत जानें इसके बारे में सबकुछ, भारत की झोली में कितने अवार्ड?

मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की बदौलत मौजूदा साल में 'गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स जैसे इंटरनेशनल अवार्ड्स का हाल ही में स्वाद चख चुके देशवासियों के लिए मनोरंजन की दुनिया से फिर बड़ी खुशी का मौका आया है. दरअसल, मौजूदा साल में म्यूजिक की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड 'ग्रैमी अवार्ड्स' भारत की झोली में फिर गिरा है और इसका श्रेय जाता है भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को, जिन्होंने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है. इस मौके पर जानेंगे आखिर कौ हैं दुनियाभर में भारत का परचम लहराने वाले रिकी केज. बता दें ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 6 फरवरी 2023 को लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किये गये थे.

कहां हुआ रिकी केज का जन्म?

रिकी केज का जन्म 5 अगस्त 1981 को नॉर्थ कैरोलीना (यूएसए) में हाफ पंजाबी और हाफ मारवाणी फैमिली में हुआ था. रिकी को संगीत का ज्ञान विरासत से मिला है. रिकी की मां पम्पी केज और उनके दादा संगीत के बेहद करीब थे. रिकी के दादा एक्टर और फ्रीडम फाइडर भी थे.

Who Is Ricky Kej
ग्रैमी अवार्ड साझा करने वाले ब्रिटिश बैंड के साथ रिकी केज

8 साल की उम्र में रिकी नॉर्थ कैरोलीना से बेंगलुरू चल आए और वहीं रहे. शुरुआती शिक्षा भी रिकी ने यहीं रहकर की. रिकी ने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से की. इसके बाद बेंगलूरू के ऑक्सफॉर्ड डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की.

कहां लगा संगीत का चस्का?

गौरतलब है कि डेंटल स्टडी के दौरान ही रिकी का संगीत की ओर ध्यान गया. यहां वह एक रॉक बैंड 'एंजल डस्ट' से जुड़ गए. शुरुआती दिनों में उन्होंने किबोर्ड आर्टिस्ट से अपने करियर को हवा दी. वहीं, साल 2000 में म्यूजिक की दुनिया में कदम रख, साल 2003 में अपना स्टूडियो 'रेवोलेशन' सेटअप किया. इसी साल उन्होंने कन्नड़ भाषा में 3 हजार से ज्यादा एड जिंगल्स तैयार किये. साल 2008 में जिंगल्स के वन शो- एडवर्जटाइजिंग अवार्ड से नवाजा गया. बता दें, रिकी ने डेंटिस्ट की पढ़ाई छोड़ यह सब मुकाम हासिल किया.

Who Is Ricky Kej
रिकी केज के पहली बार ग्रैमी अवार्ड जीतने पर पीएम मोदी संग तस्वीर

कब जीता पहला ग्रैमी अवार्ड?

साल 2015 में 57वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में रिकी की एल्बम विंड्स ऑफ समसरा ( Winds of Samsara) को बेस्ट 'न्यू एज एल्बम' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला और पहली बार रिकी ने ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया. साल 2014 में यूएस बिलबोर्ड चार्ट में वह सबसे टॉप पर थे और यह पहली बार था, जब किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.

Who Is Ricky Kej
रिकी केज के दूसरी बार ग्रैमी अवार्ड जीतने पर पीएम मोदी संग तस्वीर

दूसरा ग्रैमी अवार्ड

रिकी ने साल 2022 में '64वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022' में बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में दूसरा ग्रैमी अवार्ड हासिल किया था. इस दौरान रिकी ने रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ उसी एल्बम के लिए पुरस्कार जीता था.

तीसरा ग्रैमी अवार्ड

65वें ग्रैमी अवार्ड्स सेरेमनी 2023 में भारतीय म्यूजिक कंपोजर ने एक बार फिर 'बेस्ट न्यू एज एब्लम' कैटेगरी में अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' से ग्रैमी अवार्ड जीता है. बता दें, रिकी केज की एल्बम को बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी नॉमिनेशन मिला था. रिकी ने यह अवार्ड ब्रिटिश रॉक बैंड 'द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड संग शेयर किया है. इसी के साथ तीन बार ग्रैमी जीतने वाले रिकी इकलौते भारतीय बन गए हैं.

Who Is Ricky Kej
ग्रैमी अवार्ड साझा करने वाले ब्रिटिश बैंड के साथ रिकी केज

तीसरी ग्रैमी जीतने पर रिकी केज का रिएक्शन

वहीं, ग्रैमी विजेता ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद एक ट्वीट जारी कर देशवासियों को खुश होने का मौका दिया. रिकी केज ने अवार्ड साझा करने वाले साथियों के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'सुपर ग्रेटफुल, मेरा तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड'.

रिकी केज के फैमिली स्टेटस की बात करें तो उन्होंने वर्षा केज से शादी रचाई है. वर्षा केज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने अचीवमेंट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कपल के बच्चें के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई हैं.

रिकी केज की उपलब्धियां

बता दे, 41 साल के रिकी केज यूनाइटेड नेशन हेडक्वॉर्टर समेत दुनियाभर के 30 से ज्यादा देशों में अपने संगीत का जादू चला चुके हैं. उन्होंने इन 30 देशों में 100 ज्यादा अवार्ड जीते हैं. साल 2022 में वह यूएनएमसीआर (United Nations High Commissioner for Refugees) के गुडविल एंबेसडर चुन गए.

रिकी केज की एल्बम

साल 2004 में पहली बार 'फ्री स्प्रिरिट रिकॉर्ड' लेबल तले रिकी ने एल्बम 'कम्यूनिकेटिव आर्ट' लॉन्च की. रिकी की हिट एल्बम में कामसूत्र लाउंज सीरीज, शांति ऑर्केस्ट्रा, विंड्स ऑफ समसरा, शांति समसरा, माई अर्थ सॉन्ग और ग्रैमी अवार्ड विनिंग एल्बम डिवाइन टाइड्स शामिल हैं. रिकी म्यूजिक की दुनिया में अपने 18 साल के करियर में 20 से ज्यादा एल्बम बना चुके हैं. इस प्रतिष्ठित अवार्ड को जीतने पर रिकी केज को ढेरों बधाई.

ये भी पढ़ें : Grammy Awards 2023 : क्या है ग्रैमी अवार्ड्स?, ट्रॉफी की कीमत समेत जानें इसके बारे में सबकुछ, भारत की झोली में कितने अवार्ड?

Last Updated : Feb 6, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.