ETV Bharat / entertainment

Veera Simha Reddy Review: फिल्म देख फैंस ने सिनेमाघर में उड़ाए पैसे, बोले- God of Mass

Veera Simha Reddy Review: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म में श्रुति हसन एक्शन सीन करते हुए नजर आई हैं. यह पहली बार है, जब नंदमुरी और श्रुति हासन एक साथ एक्शन सीन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस का क्या कहना है चलिए जानते हैं....

Movie 'Veera Simha Reddy (Design Photo- Social Media)
फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:56 AM IST

हैदराबाद, Veera Simha Reddy Review: नंदमुरी बालकृष्ण और श्रुति हासन (Nandamuri Balakrishna and Shruti Haasan) की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' गुरुवार (12 जनवरी) को रिलीज (Veera Simha Reddy Release) हो गई है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में नंदमुरी का एक्शन और श्रुति हासन के इमोशन्स ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर #VeeraSimhaReddy ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के गाने, एक्शन सीक्वेंस, ग्राफिक और डायलॉग्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं. 12 से लेकर 13 जनवरी तक के सारे शो लगभग फुल बताए जा रहे हैं.

फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी द्वारा गया किया है. गोपीचंद मलिनेनी ने ही इस फिल्म को लिखा हैं. वहीं, इस फिल्म के डायलॉग्स साई माधव बुरा ने लिखे हैं. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और श्रुति हसन के साथ-साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, हनी रोज और दुनिया विजय भी हैं. फिल्म एक्शन, इमोशंस, फाइट्स और बेहतरीन डांस स्टेप्स से भरी हुई है. फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने जमकर सीटी बजाई है. कई दर्शकों ने तो इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक सिनेमा हॉल में लोग पैसे उड़ा रहे हैं. तो आइए देखते हैं ट्विटर पर इस फिल्म का कैसा रिव्यू (Veera Simha Reddy Review) है...

'वीरा सिम्हा रेड्डी' का ट्विटर रिव्यू


एक यूजर ने ट्वीट करते हुए इस फिल्म को 'गॉड ऑफ मास' बताया है. वहीं, एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति फिल्म के गाने पर डांस कर रहा है.

'वीरा सिम्हा रेड्डी' के बारे में जानें


अगर बात करें फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के बारे में, तो फिल्म में वीरा सिम्हा रेड्डी नाम के एक शक्तिशाली व्यक्ति को दिखाया गया है, जो पुलिचरला में पैदा हुआ है. वह आंध्र प्रदेश के कर्नूल का सबसे सम्मानित व्यक्ति है, जिसे लोग भगवान की तरह पूजते हैं. राजनीति के चलते उनकी हत्या कर दी जाती है. अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उनका बेटा बाला सिम्हा अमेरिका से अपने वतन लौटता है. एक्शन और एग्रेशन के अलावा इस फिल्म में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया है. वहीं, दूसरी ओर श्रुति हासन ने नंदामुरी के साथ फिल्म के गानों में धूम मचा दी है. फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार और दुनिया विजय को विलेन के रूप में दिखाया गया है. इनके अलावा मलयालम अभिनेत्री हनी रोज, चंद्रिका रवि, मुरली शर्मा, नवीन चंद्र और अन्य लोग अहम रोल में हैं. इस 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का बजट (Veera Simha Reddy budget) 110 करोड़ रुपये हैं.

यह भी पढ़ें: एक तो जीरो विजिबिलिटी ऊपर से खराब मौसम...बालकृष्ण के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद, Veera Simha Reddy Review: नंदमुरी बालकृष्ण और श्रुति हासन (Nandamuri Balakrishna and Shruti Haasan) की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' गुरुवार (12 जनवरी) को रिलीज (Veera Simha Reddy Release) हो गई है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में नंदमुरी का एक्शन और श्रुति हासन के इमोशन्स ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर #VeeraSimhaReddy ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के गाने, एक्शन सीक्वेंस, ग्राफिक और डायलॉग्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं. 12 से लेकर 13 जनवरी तक के सारे शो लगभग फुल बताए जा रहे हैं.

फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी द्वारा गया किया है. गोपीचंद मलिनेनी ने ही इस फिल्म को लिखा हैं. वहीं, इस फिल्म के डायलॉग्स साई माधव बुरा ने लिखे हैं. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और श्रुति हसन के साथ-साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, हनी रोज और दुनिया विजय भी हैं. फिल्म एक्शन, इमोशंस, फाइट्स और बेहतरीन डांस स्टेप्स से भरी हुई है. फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने जमकर सीटी बजाई है. कई दर्शकों ने तो इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक सिनेमा हॉल में लोग पैसे उड़ा रहे हैं. तो आइए देखते हैं ट्विटर पर इस फिल्म का कैसा रिव्यू (Veera Simha Reddy Review) है...

'वीरा सिम्हा रेड्डी' का ट्विटर रिव्यू


एक यूजर ने ट्वीट करते हुए इस फिल्म को 'गॉड ऑफ मास' बताया है. वहीं, एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति फिल्म के गाने पर डांस कर रहा है.

'वीरा सिम्हा रेड्डी' के बारे में जानें


अगर बात करें फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के बारे में, तो फिल्म में वीरा सिम्हा रेड्डी नाम के एक शक्तिशाली व्यक्ति को दिखाया गया है, जो पुलिचरला में पैदा हुआ है. वह आंध्र प्रदेश के कर्नूल का सबसे सम्मानित व्यक्ति है, जिसे लोग भगवान की तरह पूजते हैं. राजनीति के चलते उनकी हत्या कर दी जाती है. अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उनका बेटा बाला सिम्हा अमेरिका से अपने वतन लौटता है. एक्शन और एग्रेशन के अलावा इस फिल्म में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया है. वहीं, दूसरी ओर श्रुति हासन ने नंदामुरी के साथ फिल्म के गानों में धूम मचा दी है. फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार और दुनिया विजय को विलेन के रूप में दिखाया गया है. इनके अलावा मलयालम अभिनेत्री हनी रोज, चंद्रिका रवि, मुरली शर्मा, नवीन चंद्र और अन्य लोग अहम रोल में हैं. इस 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का बजट (Veera Simha Reddy budget) 110 करोड़ रुपये हैं.

यह भी पढ़ें: एक तो जीरो विजिबिलिटी ऊपर से खराब मौसम...बालकृष्ण के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.