हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. कपल की शादी साल 2017 में हुई थी और शादी के 6 साल बाद इशिता ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. पेरेंट्स बनने के बाद वत्सल और इशिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. वत्सल और इशिता अब अपने पेरेंट्सहुड पीरियड को खुलकर इन्जॉय कर रहे हैं. कपल पर समय-समय पर अपने न्यू बोर्न बेबी संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है. वहीं, बेटे को आए अभी 18 दिन ही हुए हैं और कपल के घर में एक और खुशी का मौका आया है.
दरअसल, एक्टर वत्सल सेठ 5 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर पति के बर्थडे पर 'दृश्यम' फेम एक्ट्रेस इशिता बेहद खुश हैं और पति के नाम एक खूबसूरत बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. इस खास मौके पर इशिता ने पति और अपने बेटे संग एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में वत्सल ने अपने बेटे को गोद में लिए हुआ है और कपल अपने बच्चे को निहार रहा है.
वहीं, कपल के आगे बर्थडे केक भी रखा हुआ है. बता दें, एक्टर का जन्म 5 अगस्त 1980 को मुंबई में हुआ था. बता दें, इशिता ने बीती 19 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया था और अब उनका बेटा 18 दिन का हो गया है.
इस पोस्ट को शेयर कर इशिता ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक वत्सल सेठ, आप बेटे, दोस्त, चाचू, हसबैंड और भाई समेत हर रोल में शादर रहे हैं और अब मैं एक फादर के रोल में आपको देख रही हूं, मैं जानती हूं और जैसा कि मेरा दिल भी कहता है कि आप एक पिता के रोल में भी हिट साबित होंगे, मैं तुम्हें प्यार करती हैं वेट्टी, कामना करती हूं कि आपको हर खुशी मिले.