ETV Bharat / entertainment

Urvashi Dholakia Avaidh : 'अवैध' में बोल्ड और दमदार रोल में नजर आएंगी उर्वशी ढोलकिया, - अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया का 'अवैध' वेब सीरीज आने वाला है. इसमें वे बोल्ड, दमदार किरदार में नजर आयेंगी. उर्वशी ने अपने बोल्ड किरदार को लेकर फैंस को सफाई दी है. पढ़ें पूरी खबर.. Urvashi Dholakia clarifies about playing bold character Avaidh Web Series

Urvashi Dholakia
उर्वशी ढोलकिया
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:05 PM IST

मुंबई: 'कसौटी जिंदगी की' फेम अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया वेब सीरीज 'अवैध' के 'मी टू' एपिसोड में एक मजबूत व्यवसायी महिला का दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी, जो अपने ही कर्मचारी का यौन शोषण करती हैं. सीरीज में आठ अलग-अलग छोटी-छोटी कहानियां शामिल हैं, जो अवैध संबंधों के सामान्य विषय पर आधारित हैं.

बता दें कि उर्वशी वेब सीरीज में 'केतकी' के रूप में नजर आएंगी, जो अपने कर्मचारी विक्की का यौन शोषण करती है. अपने सहयोगी के बहकावे में आकर विक्की एक बड़ा कदम उठाता है. उर्वशी कहती हैं, मैं इस दिलचस्प परियोजना का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. जब मैंने पटकथा सुनी तो मैं रोमांचित हो गई, जटिल और बहुस्तरीय किरदार निभाने का मौका हर दिन नहीं मिलता. केतकी एक शक्तिशाली, प्रभावशाली, निडर महिला है, जो जानती है कि काम कैसे करना है और मुझे लगता है कि यही बात उसे आकर्षक बनाती है.

उर्वशी लोकप्रिय टीवी शो कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की अपनी नकारात्मक भूमिका से प्रसिद्ध हुईं और उन्हें कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा में भी देखा गया था, उन्होंने आगे शो के पेचीदा कथानक के बारे में बताया. कहानी का चरमोत्कर्ष कुछ ऐसा है जिस पर विश्वास करने के लिए उसे देखा जाना चाहिए और यह निश्चित रूप से दर्शकों पर प्रभाव छोड़ेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि पूरी वेब सीरीज मजेदार अंदाज में बनी है. बता दें कि जुड़वां बच्चों की मां उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-'नच बलिए 9' का हुआ ग्रैंड लॉन्च, इन तीन जोड़ियों ने मारी जबरदस्त एंट्री

मुंबई: 'कसौटी जिंदगी की' फेम अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया वेब सीरीज 'अवैध' के 'मी टू' एपिसोड में एक मजबूत व्यवसायी महिला का दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी, जो अपने ही कर्मचारी का यौन शोषण करती हैं. सीरीज में आठ अलग-अलग छोटी-छोटी कहानियां शामिल हैं, जो अवैध संबंधों के सामान्य विषय पर आधारित हैं.

बता दें कि उर्वशी वेब सीरीज में 'केतकी' के रूप में नजर आएंगी, जो अपने कर्मचारी विक्की का यौन शोषण करती है. अपने सहयोगी के बहकावे में आकर विक्की एक बड़ा कदम उठाता है. उर्वशी कहती हैं, मैं इस दिलचस्प परियोजना का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. जब मैंने पटकथा सुनी तो मैं रोमांचित हो गई, जटिल और बहुस्तरीय किरदार निभाने का मौका हर दिन नहीं मिलता. केतकी एक शक्तिशाली, प्रभावशाली, निडर महिला है, जो जानती है कि काम कैसे करना है और मुझे लगता है कि यही बात उसे आकर्षक बनाती है.

उर्वशी लोकप्रिय टीवी शो कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की अपनी नकारात्मक भूमिका से प्रसिद्ध हुईं और उन्हें कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा में भी देखा गया था, उन्होंने आगे शो के पेचीदा कथानक के बारे में बताया. कहानी का चरमोत्कर्ष कुछ ऐसा है जिस पर विश्वास करने के लिए उसे देखा जाना चाहिए और यह निश्चित रूप से दर्शकों पर प्रभाव छोड़ेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि पूरी वेब सीरीज मजेदार अंदाज में बनी है. बता दें कि जुड़वां बच्चों की मां उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-'नच बलिए 9' का हुआ ग्रैंड लॉन्च, इन तीन जोड़ियों ने मारी जबरदस्त एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.