ETV Bharat / entertainment

Urfi Javed : 'रणबीर कपूर भाड़ में जाए', 'मैंने ऐसा नहीं बोला', उर्फी जावेद ने अपने बयान पर दी सफाई - Urfi Javed and Ranbir

Urfi Javed : उर्फी जावेद ने अपने उस बयान में सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा था रणबीर कपूर भाड़ में जाए. अब उर्फी ने बताया है कि वह किस भाड़ की बात कर रही हैं.

Urfi Javed
उर्फी जावेद
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 3:37 PM IST

मुंबई : चलता-फिरता फैशन शो के नाम से मशहूर उर्फी जावेद इन दिनों कंट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के लिए 'गो टू हेल' यानि 'भाड़ में जाए' बोला है. अब इस बयान पर उर्फी जावेद को लेकर खूब खबरें उछल रही हैं. अब इन खबरों पर खुद उर्फी जावेद का रिएक्शन आया है. उर्फी ने रणबीर को लेकर ऐसा कहा है, उन्होंने साफ इस बात से इनकार कर दिया है और उन्होंने इस बात को लेकर अपनी सफाई भी दी है. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर आकर कहा है कि उनका कहने का मतलब ये नहीं था.

उर्फी जावेद ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए लिखा है, 'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि रणबीर भाड़ में जाए, करीना ने तारीफ कर दी अब, मैं सर्केस्टिक हो गई हूं, सर्केस्म हूं, ह्मूयर हूं, रणबीर ने मेरे बारे जो कहा वो उनका नजरिया था, मुझे उनके ऐसा बोलने पर कोई आपत्ति नहीं है, सच में भाड़ में जाने को नहीं बोला'.

Urfi Javed
उर्फी जावेद का पोस्ट

वहीं, अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी जावेद ने कहा है कि भाड़ में जाने का मतलब Hell नहीं है...बल्कि जो चने वाला भाड़ होता है..उसके बारे में बोल रही थी. फिर उर्फी यह कहती हैं कि मेरा यह पहनावा मुझे मरवाकर छोड़ेगा'.

क्या बोले थे रणबीर कपूर?

बता दें, रणबीर कपूर ने एक टॉक शो में उर्फी जावेद के फैशन को बेस्ट टेस्ट कहा था और यह भी कहा था कि उन्हें इस तरह का फैशन पसंद नहीं हैं. वहीं, रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने उर्फी के फैशन सेंस की खूब तारीफ की थी.

ये भी पढे़ : Kareena on Urfi : 'बेबो' करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कही ये बात, रणबीर कपूर हो सकते हैं नाराज

मुंबई : चलता-फिरता फैशन शो के नाम से मशहूर उर्फी जावेद इन दिनों कंट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के लिए 'गो टू हेल' यानि 'भाड़ में जाए' बोला है. अब इस बयान पर उर्फी जावेद को लेकर खूब खबरें उछल रही हैं. अब इन खबरों पर खुद उर्फी जावेद का रिएक्शन आया है. उर्फी ने रणबीर को लेकर ऐसा कहा है, उन्होंने साफ इस बात से इनकार कर दिया है और उन्होंने इस बात को लेकर अपनी सफाई भी दी है. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर आकर कहा है कि उनका कहने का मतलब ये नहीं था.

उर्फी जावेद ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए लिखा है, 'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि रणबीर भाड़ में जाए, करीना ने तारीफ कर दी अब, मैं सर्केस्टिक हो गई हूं, सर्केस्म हूं, ह्मूयर हूं, रणबीर ने मेरे बारे जो कहा वो उनका नजरिया था, मुझे उनके ऐसा बोलने पर कोई आपत्ति नहीं है, सच में भाड़ में जाने को नहीं बोला'.

Urfi Javed
उर्फी जावेद का पोस्ट

वहीं, अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी जावेद ने कहा है कि भाड़ में जाने का मतलब Hell नहीं है...बल्कि जो चने वाला भाड़ होता है..उसके बारे में बोल रही थी. फिर उर्फी यह कहती हैं कि मेरा यह पहनावा मुझे मरवाकर छोड़ेगा'.

क्या बोले थे रणबीर कपूर?

बता दें, रणबीर कपूर ने एक टॉक शो में उर्फी जावेद के फैशन को बेस्ट टेस्ट कहा था और यह भी कहा था कि उन्हें इस तरह का फैशन पसंद नहीं हैं. वहीं, रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने उर्फी के फैशन सेंस की खूब तारीफ की थी.

ये भी पढे़ : Kareena on Urfi : 'बेबो' करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कही ये बात, रणबीर कपूर हो सकते हैं नाराज

Last Updated : Apr 10, 2023, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.