ETV Bharat / entertainment

Mayilsamy passes away : साउथ फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका, मायिलसामी का निधन

टॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सूत्रों के मुताबिक, सालिग्रामम (चेन्नई) में एक्टर की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें चेन्नई एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है.

Tamil Comedy Actor Mayilsamy passes
मायिलसामी ृका निधन
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 11:45 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर है. टॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर नंदामुरी तारक रत्न के बाद तमिल के फेमस मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी का आज सुबह निधन हो गया. चेन्नई के विरुगमपक्कम में अपने घर पर अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद मेलसामी को पोरूर रामचंद्र अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है. रमेश खन्ना, मनो बाला और अन्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

जानकारी के मुतबिक, मायिलसामी के सालिग्रामम में रह रहे थे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार के सदस्य उन्हें चेन्नई के बोरूर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां एक्टर की जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी है. मायिलसामी के निधन से तमिल सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

मायिलसामी के बारे में
मायिलसामी इरोड जिले के सत्यमंगलम के रहने वाले थें. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1965 को हुआ था. वह एक कॉमेडियन के साथ-साथ और सामाजिक कार्यकर्ता भी थें. उन्होंने साल 1984 में फिल्म शॉन ड्रीम्स से डेब्यू किया था. इसके बाद 1985 में आई फिल्म कन्निरासी में उन्होंने एक डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाई थी.

मायिलसामी ने विवेक और वडिवेलु सहित हास्य कलाकारों के साथ 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. मायिलसामी ने कंचना (2011), वेदालम (2015), गिल्ली (2004), वीरम (2014), कंचना-2 (2015), कसु मेला कसु (2018) समेत विभिन्न फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई. कॉमेडियन ने 2021 के विधान सभा चुनाव में विरुगंबक्कम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था. उल्लेखनीय है कि मायिलसामीन केवल हास्य कलाकार थे बल्कि उन्होंने बेहतरीन चरित्र भूमिकाएं भी निभाई थीं. फिल्मों के अलावा मायिलसामी ने टीवी शो भी किया था. उन्होंने Lollupa में होस्ट किया था.

यह भी पढ़ें : Tarakaratna passes away: टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न का निधन

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर है. टॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर नंदामुरी तारक रत्न के बाद तमिल के फेमस मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी का आज सुबह निधन हो गया. चेन्नई के विरुगमपक्कम में अपने घर पर अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद मेलसामी को पोरूर रामचंद्र अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है. रमेश खन्ना, मनो बाला और अन्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

जानकारी के मुतबिक, मायिलसामी के सालिग्रामम में रह रहे थे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार के सदस्य उन्हें चेन्नई के बोरूर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां एक्टर की जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी है. मायिलसामी के निधन से तमिल सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

मायिलसामी के बारे में
मायिलसामी इरोड जिले के सत्यमंगलम के रहने वाले थें. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1965 को हुआ था. वह एक कॉमेडियन के साथ-साथ और सामाजिक कार्यकर्ता भी थें. उन्होंने साल 1984 में फिल्म शॉन ड्रीम्स से डेब्यू किया था. इसके बाद 1985 में आई फिल्म कन्निरासी में उन्होंने एक डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाई थी.

मायिलसामी ने विवेक और वडिवेलु सहित हास्य कलाकारों के साथ 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. मायिलसामी ने कंचना (2011), वेदालम (2015), गिल्ली (2004), वीरम (2014), कंचना-2 (2015), कसु मेला कसु (2018) समेत विभिन्न फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई. कॉमेडियन ने 2021 के विधान सभा चुनाव में विरुगंबक्कम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था. उल्लेखनीय है कि मायिलसामीन केवल हास्य कलाकार थे बल्कि उन्होंने बेहतरीन चरित्र भूमिकाएं भी निभाई थीं. फिल्मों के अलावा मायिलसामी ने टीवी शो भी किया था. उन्होंने Lollupa में होस्ट किया था.

यह भी पढ़ें : Tarakaratna passes away: टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न का निधन

Last Updated : Feb 19, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.