मुंबई : 'दबंग' सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 आगामी 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है. इससे पहले जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो के सभी 13 कंटेस्टेंट्स की पहली झलक दिखाकर दर्शकों को बेचैन कर दिया है. बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार है, जब घर में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स के चेहरे दर्शकों को दिखाए गए हैं. अब सलमान खान इस शो में जाने की तैयारी कर चुके हैं. इस बाबत भाईजान को सख्त सिक्योरिटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
बताया जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है. एयरपोर्ट पर भाईजान को अलग ही स्वैग में देखा गया है. यहां एक्टर ने लूज लोअर पर ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक हुडी पहनी हुई हैं और आंखों पर काला चश्मा व सिर पर कैप पहने फुल सिक्योरिटी के बीच 'भाईजान' अपने ही स्वैग में चलते दिख रहे हैं.
सलमान खान हो रहे ट्रोल
सलमान खान को इतनी सिक्योरिटी के बीच देख सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,' लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इतना खौफ की इतनी सिक्योरिटी'. वहीं, सलमान खान के फैंस ज्यादातर उनके इस अंदाज को लाइक कर रहे है, कोई एक्टर को शेर बता रहा है. कोई लिख रहा है जलवा है भाई का.
वहीं, सलमान खान बिग बॉस ओटीटी-2 को होस्ट करने को लेकर एक्साइटेड हैं. बता दें, इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था.
ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : सामने आई बिग बॉस ओटीटी-2 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की पहली झलक, यहां देखें