मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में एक ब्यूटी ब्रांड ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था. इसके बाद से सुहाना खान की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से होने लगी है. वहीं, सुहाना मौजूदा आईपीएल 16 में पापा शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए स्टेडियम में चिल करने के लिए भी बार-बार सुर्खियां बटोर रही हैं. अब सुहाना खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. यहां सुहाना खान को समर लुक में देखा गया है. अब सोशल मीडिया पर सुहाना खान यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायल हो रहा है. आइए जानते आखिर कहां चलीं शाहरुख खान की लाडली.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुहाना खान के लुक की बात करें तो वह इस चिलचिलाती धूप में प्योर समर लुक में दिख रही हैं. ब्लू प्रिटेंड कट ड्रेस में सुहाना की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस ड्रेस में पर सुहाना खान ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हैं. बालों को खुला छोड़ा है और गले में लाइट पेंटेड पहना है. इस लुक में सुहान खान कूल और ट्रेंडी दोनों ही लग रही हैं.
फैंस कर रहे सुहाना खान के लुक पर कमेंट्स
अब सुहाना खान के फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है. फैंस सुहाना खान के लुक की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स में अपनी दिली इच्छा भी रख रहे हैं. सुहाना खान के एक फैन उनके इस लुक में पर लिखा है, आपके बेहद खूबसूरत दिख रही हैं'. वहीं सुहाना का दूसरा फैन लिखता है, सिंपल लुक है फिर हॉट दिख रही हैं आप'. कई फैंस ने तो कमेंट बॉक्स में सुहाना खान के लिए रेड हार्ट इमोजी छोड़े हैं.
कहां चलीं शाहरुख खान की लाडली?
बता दें, आज 20 अप्रैल को आईपीएल 16 में केकेआर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि सुहाना खान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दिल्ली रवाना हुई हैं. अब तो शाम को स्टेडियम से ही पता चलेगा कि सुहाना खान आखिर कहां चलीं.
ये भी पढे़ं : Suhana Khan : ईशान किशन के बोल्ड होने पर फिसली शाहरुख खान की लाडली की जुबान! देखें वीडियो