मुंबई: फिल्मों के साथ ही राजनीतिक जगत में एक्टिव रहने वाले फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रकाश राज अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब एक्टर को लेकर नई खबर सामने आ रही है, जिसे लेकर वह संकट में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल एक्टर को तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वैलर्स से जुड़ी पोंजी स्कीम की जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने एक्टर को 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी स्कीम मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
-
Enforcement Directorate issues summon to actor Prakash Raj in an alleged money laundering case linked to a ponzi scheme.
— ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(file photo) pic.twitter.com/Xkm9vEqADa
">Enforcement Directorate issues summon to actor Prakash Raj in an alleged money laundering case linked to a ponzi scheme.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
(file photo) pic.twitter.com/Xkm9vEqADaEnforcement Directorate issues summon to actor Prakash Raj in an alleged money laundering case linked to a ponzi scheme.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
(file photo) pic.twitter.com/Xkm9vEqADa
बता दें कि सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रकाश राज को तिरुचिरापल्ली स्थित ज्वेलरी ग्रुप्स के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी और धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर तलब किया है. ईडी ने 20 नवंबर को छापा मारा, जहां 23.70 लाख रुपये की नकदी के साथ ही कुछ सोने के गहने भी जब्त करने का दावा किया है. आगे बता दें कि साउथ सुपरस्टार इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं. वहीं, उन्हें तलब कर ईडी ने अगले हफ्ते चेन्नई स्थित संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.
बुधवार को जारी एक बयान में ईडी ने कहा कि 'जांच से पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े व्यक्तियों ने सोने के गहनों के खरीद की आड़ में सार्वजनिक धन को फर्जी संस्थाओं को देकर जनता के साथ धोखाधड़ी की है. वहीं, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ लिया गया एक्शन फाइनेंनशियल क्राइम प्रोब एजेंसी की मनी लॉन्ड्रिंग इकोनॉमिकल क्राइम ब्रांच, त्रिची द्वारा दायर की गई एफआईआर पर बेस्ड है. जहां, एफआईआर में आरोप लगाया गया कि कंपनी द्वारा आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. वहीं, सोमवार को छापे के दौरान एजेंसी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, ₹23.70 लाख की नकदी, 11.60 किलोग्राम वजन के सोने के गहनें भी मिले हैं, जिसे एजेंसी ने जब्त कर लिया है.