ETV Bharat / entertainment

'उमंग 2022' में शहनाज गिल ने किया लाइव परफॉरमेंस, फैंस ने कहा- 'रॉक ऑन कुड़िए' - शहनाज गिल इंस्टाग्राम

शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया है, जिसमें वह अमर जलाल और आईपी सिंह द्वारा गाए गए पंजाबी गीत नशा पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. लाइव डांस परफॉर्मेंस के लिए पहने हुए ब्लिंगी आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

etv bharat
शहनाज गिल
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 9:47 PM IST

हैदराबादः एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पिंक-वाइट लहंगा पहने हुए एक डांस का वीडियो शेयर किया है. बिग बॉस 13 की स्टार अपनी लेटेस्ट रील में एक पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. शहनाज का लेटेस्ट लुक 'उमंग 2022' में उनके परफॉर्मेंस से रिलेटेड है. वीडियो में वह अमर जलाल और आईपी सिंह द्वारा गाए गए पंजाबी गीत नशा पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

शहनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अपने नाम के हैशटैग के साथ कई सन इमोजी डाले. वहीं, शहनाज द्वारा वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स को उनकी प्रशंसा से भर दिया. एक फैन ने लिखा, 'इसे हर तरह से निभाना. रॉक ऑन कुड़िए #shehnaazgill.' एक अन्य ने यूजर ने लिखा, 'पवित्र आत्मा #ShehnaazGill हमेशा की तरह खुशियां फैलाते हुए भगवान आपका भला करे.'

शहनाज ने मुंबई पुलिस के एक कार्यक्रम में अपने प्रदर्शन से मंच पर आग लगा दी थी. शहनाज ने 'चिकनी चमेली' और 'नच पंजाब' सहित कई गानों में काम किया. हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी जब उसने मंच से नीचे कदम रखा और कॉमेडियन जॉनी लीवर और अन्य लोगों को 'जुग जुग जियो' फिल्म से फेमस 'नच पंजाबन पर स्टेप किया, जिसमें अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया है.

वरुण ने भी शहनाज का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'धमाका जी बहुत ज्यादा डांस. वहीं, कियारा ने भी शहनाज के परफॉर्मेंस पर रिएक्ट किया. शहनाज के परफॉर्म करने से पहले उन्होंने कहा, 'यह मेरी पहली परफॉर्मेंस है, अगर आपको यह पसंद आया तो थैंक्यू अगर नहीं किया तो भी थैंक्यू.'

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल, अब हो गया खुलासा

हैदराबादः एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पिंक-वाइट लहंगा पहने हुए एक डांस का वीडियो शेयर किया है. बिग बॉस 13 की स्टार अपनी लेटेस्ट रील में एक पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. शहनाज का लेटेस्ट लुक 'उमंग 2022' में उनके परफॉर्मेंस से रिलेटेड है. वीडियो में वह अमर जलाल और आईपी सिंह द्वारा गाए गए पंजाबी गीत नशा पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

शहनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अपने नाम के हैशटैग के साथ कई सन इमोजी डाले. वहीं, शहनाज द्वारा वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स को उनकी प्रशंसा से भर दिया. एक फैन ने लिखा, 'इसे हर तरह से निभाना. रॉक ऑन कुड़िए #shehnaazgill.' एक अन्य ने यूजर ने लिखा, 'पवित्र आत्मा #ShehnaazGill हमेशा की तरह खुशियां फैलाते हुए भगवान आपका भला करे.'

शहनाज ने मुंबई पुलिस के एक कार्यक्रम में अपने प्रदर्शन से मंच पर आग लगा दी थी. शहनाज ने 'चिकनी चमेली' और 'नच पंजाब' सहित कई गानों में काम किया. हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी जब उसने मंच से नीचे कदम रखा और कॉमेडियन जॉनी लीवर और अन्य लोगों को 'जुग जुग जियो' फिल्म से फेमस 'नच पंजाबन पर स्टेप किया, जिसमें अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया है.

वरुण ने भी शहनाज का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'धमाका जी बहुत ज्यादा डांस. वहीं, कियारा ने भी शहनाज के परफॉर्मेंस पर रिएक्ट किया. शहनाज के परफॉर्म करने से पहले उन्होंने कहा, 'यह मेरी पहली परफॉर्मेंस है, अगर आपको यह पसंद आया तो थैंक्यू अगर नहीं किया तो भी थैंक्यू.'

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल, अब हो गया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.