मुंबई : शाहरुख खान के फैंस एक बार फिर अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि 'पठान' अब 'जवान' बनकर सिनेमाई पर्दे पर उतरने वाला है. साउथ के शानदार फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली के निर्देशन में जवान बनकर तैयार हो चुकी है. अब फिल्म का टीजर और ट्रेलर को रिलीज करने की तैयारी हो रही है. अब फिल्ममेकर्स ने अपनी कमर कस ली है. आइए जानते हैं कब रिलीज होने जा रहा है जवान का टीजर और ट्रेलर. बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ के दो स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आने वाली हैं.
कब रिलीज होगा टीजर और ट्रेलर?
बताया जा रहा है कि जवान के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह अगले हफ्ते से शुरू होने वाला है, यानि आगामी महीने मई के पहले हफ्ते में. वहीं, फिल्म का प्रमोशन 4 से 5 हफ्ते तक चलेगा. इसके बाद फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया और फिर फिल्म के गाने. पहले फिल्म का टीजर रिलीज होगा फिल्म की ट्रेलर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
जवान के बारे में
बता दें, शाहरुख खान को लेकर साउथ के नौजवान डायरेक्टर एटली ने पहली बार फिल्म बनाई है. शाहरुख खान को एटली का काम पसंद आया था, जिसके बाद शाहरुख ने एटली से हाथ मिलाया. यह एक सस्पेंसिव-थ्रिलर-एक्शन फिल्म है, जिसमें शाहरुख का डबल रोल भी बताया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा को कास्ट किया गया है. वहीं, विलेन के रूप में साउथ एक्टर विजय सेतुपति नजर आएंगे. इसके अलावा बॉलीवुड के संजय दत्त और दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिलेगी. यह फिल्म आगामी 2 जून को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : SRK-Deepika Photo: 'जवान' की शूटिंग खत्म, सेट से लीक हुईं शाहरुख-दीपिका की शानदार तस्वीरें