हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा साल में बहुत गदर मचा हुआ है. इसकी शुरुआत 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हुई बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से हुई थी. पठान के बाद साल 2023 की सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' है, जिसने बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला है. अब एक बार फिल्म शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि 'जवान' कमाई में 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. 'पठान' मौजूदा साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई (1000 करोड़ से ज्यादा) करने वाली फिल्म है. अब 'जवान' को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की ये फिल्म वर्ल्डवाइ़ड सिनेमा की दुनिया में कमाई के साथ-साथ अब एक और बड़ा इतिहास रचने जा रही है.
गौरतलब है कि एक्शन और थ्रिलर फिल्म 'जवान' दुनिया के सबसे बड़े आईमैक्स थिएटर में रिलीज होने जा रही है, जोकि जर्मनी में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' जर्मनी के लियोनबर्ग में दुनिया के सबसे बड़े आईमैक्स थिएटर में भी रिलीज होगी. इस थिएटर का पर्दा 125 फीट चौड़ा और 72 फीट ऊंचा है. यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय फिल्म यहां दिखाई जाएगी.
इस थिएटर में दुनिया का सबसे बड़ा पर्दा दिसंबर 2022 में बनाया गया था और इसी के साथ इसने लार्जेस्ट आईमैक्स स्क्रीन होने का खिताब अपने नाम कर लिया था. बता दें, 814.8 वर्ग मीटर में फैले इस सिनेमा हॉल को सबसे बड़े लॉकल सिनेमा हॉल होने के चलते इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है. अब देश और विदेश में शाहरुख की फिल्म को लेकर और भी ज्यादा क्रेज देखने को मिल सकता है.
बता दें, हाल ही में जवान से एक पीव्यू भी रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान के अलग-अलग लुक दिख रहे हैं. यह सभी लुक उनकी फिल्म जवान के हैं. जवान की रिलीज डेट की बात करें तो यह आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.