SRK : शाहरुख खान का डैशिंग फैमिली फोटोशूट वायरल, तस्वीरें देख फैंस बोले- पठान परिवार - शाहरुख खान फैमिली फोटोशूट वायरल
Shah Rukh Khan Family Photoshoot Viral : शाहरुख खान का डैशिंग फैमिली फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब फैंस धड़ल्ले से इसे लाइक कर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं. अब देखो किंग खान की फैमिली के फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यह शाहरुख खान की फैमिली का फोटोशूट है, जो 'पठान फैमिली' के नाम से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इन फोटो सेशन में शाहरुख खान अपनी छोटी सी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें गौरी खान, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान भी फुल ऑफ स्टाइल में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह फैमिली फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इस पर ज्यादातर फैंस एक ही कमेंट कर रहे हैं और वो है पठान फैमिली.
बता दें, फोटोशूट में खान परिवार का फैशन, स्टाइल और ग्लैमर एक साथ नजर आ रहा है. फैमिली फोटोशूट में सब के सब ब्लैक एंड व्हाइट और डेनिम ट्यूनिंग में दिख रहे हैं.
वहीं, शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान संग एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बाप-बेटे इस जोड़ी ने ऑलिव रंग के आउटफिट पहने हैं, वहीं, एक तस्वीर में शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान संग जबरदस्त केमिस्ट्री में दिख रहे हैं. इसमें बाप-बेटी की जोड़ी ब्लैक एंड व्हाइट ट्यूनिंग में दिख रही है.
वहीं, इस फोटोशूट में नन्हें अबराम भी किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं. इधर, शाहरुख खान और गौरी खान की खूबसूरत केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. अब सोशल मीडिया पर पठान फैमिली के इस फोटोसेशन पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
इन तस्वीरों के शाहरुख खान के फैंस लाइक कर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कोई पठान फैमिली को दमदार बोल रहा है तो कोई इसे शानदार बता रहा है.
ये भी पढे़ं : SRK : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में क्यों नहीं गए शाहरुख खान, सामने आई ये वजह