मुंबई: सुपरस्टार थलापति विजय का आज जन्मदिन है, उनके बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. वहीं इस फिल्म में विजय के को-स्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अपनी और थलापति की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
-
Wishing a very happy birthday to brother @actorvijay! Looking forward to Leo's release, wishing you a year filled with success and happiness! pic.twitter.com/ENb1AoJL0P
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wishing a very happy birthday to brother @actorvijay! Looking forward to Leo's release, wishing you a year filled with success and happiness! pic.twitter.com/ENb1AoJL0P
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 22, 2023Wishing a very happy birthday to brother @actorvijay! Looking forward to Leo's release, wishing you a year filled with success and happiness! pic.twitter.com/ENb1AoJL0P
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 22, 2023
संजय दत्त ने ट्वीटर पर अपनी और विजय की फोटो शेयर की जो कि उनकी आने वाली फिल्म 'लियो' के सेट की है. संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए विजय को बर्थडे विश किया है. साथ ही लिखा,' विशिंग यू वेरी हैप्पी बर्थडे विजय, मुझे लियो की रिलीज का इंतजार है, तुम्हारे लिए ये साल खुशी और सफलता लेकर आए'. वहीं आज विजय के बर्थडे के स्पेशल मौके पर फैंस के लिए लियो का पोस्टर भी रिलीज किया गया है. जिसमें विजय का जबरदस्त मास लुक नजर आ रहा है.
फिल्म के फर्स्ट लुक रिलीज पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है. विजय के फैंस विजय के इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. फिल्म 'लियो' इसी साल अक्टूबर 19 को रिलीज होगी. इस फिल्म को राइटर-डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में थलापति विजय लीड रोल में होंगे और उनके साथ संजय दत्त, त्रिषा कृष्णन, अर्जुन और प्रिया आनंद अहम किरदारों में होंगे.