मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 2019 में एक पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले (आपराधिक धमकी का मामला) में निचली अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर लगाई रोक को हाईकोर्ट ने 13 जून तक बढ़ा दिया है. सलमान खान को अब 13 जून तक कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा. इधर, शिकायतकर्ता अशोक पांडे ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिससे अभिनेता की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं.
शिकायतकर्ता ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख
कथित पत्रकार और शिकायतकर्ता अशोक पांडे ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें सलमान खान को समन पर रोक बढ़ाकर राहत देने के अदालत के फैसले का विरोध किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने हलफनामे में अशोक पांडे ने कथित तौर पर कहा है कि अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया था, सबूत और मामले की गंभीरता को देखते हुए सलमान और उनके बॉडीगार्ड को समन जारी किया गया था.
सलमान ने दायर की थी याचिका
इससे पहले इस याचिका के विरोध में सलमान खान ने बीते महीने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने 5 अप्रैल को सलमान की याचिका पर समन पर 5 मई तक रोक लगा दी थी. इसके बाद सलमान के बॉडीगार्ड ने भी समन के खिलाफ एक याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने समन पर अब 13 जून तक रोक को बढ़ा दिया है.
क्या है मामला ?
यह पूरा मामला उस वक्त चर्चा में आया, जब साल 2019 में सलमान खान मुंबई की सड़कों पर साइकिल चला रहे थे और उसी वक्त पत्रकार अशोक पांडे उनकी तस्वीरें खींच वीडियो बना रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने कथित पत्रकार को बिना अनुमति के वीडियो और तस्वीरें लेने पर उसके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की थी. वहीं, सलमान का कहना है कि घटना के वक्त सलमान ने उनसे कुछ नहीं कहा था.
ये भी पढे़ं : KGF-2 ने तोड़ा 'दंगल' का रिकॉर्ड, अब OTT पर रिलीज होगी फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स