मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर ईद पर कई साल बाद फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ दमदार एंट्री करने जा रहे हैं. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग करने के तरीके के बारे में जानकारी दी है. पोस्टर में सलमान खान के साथ वेंकटेश दिख रहे हैं. एडवांस बुकिंग की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा 'दोनों भाई फायर लग रहे हो. सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को घोषणा की कि दर्शक अब उनकी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. फरहाद सामजी निर्देशित फैमिली एंटरटेनर शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. सलमान ने एडवांस बुकिंग की खबर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की.
57 वर्षीय एक्टर ने लिखा, ''अभी टिकट खरीदें.'किसी का भाई किसी की जान' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में मिलते हैं.'' सलमान खान फिल्म (एसकेएफ) प्रोडक्शन, 'किसी का भाई किसी की जान' में दिग्गज तेलुगू एक्टर वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली दिखेंगे.बतादें कि यह फिल्म चार साल में बॉलीवुड सुपरस्टार की पहली बड़ी स्क्रीन पर एक प्रमुख भूमिका में रिलीज हुई है. उन्हें आखिरी बार सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट "पठान" में जासूस टाइगर के रूप में देखा गया था, जो जनवरी में रिलीज हुई थी.
बता दें इससे पहले सलमान खान की फिल्मों ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कारोबार किया था. 2010 में 'दबंग' ने 14.50 करोड़, 2011 में 'बॉडीगार्ड ने 21.60 करोड़, 2012 में 'एक था टाइगर' ने 32.93 करोड़, 2014 में 'किक' ने 26.40 करोड़, 2015 में 'बजरंगी भाईजान' ने 27.25 करोड़, '2016 में सुल्तान' ने 36.54, 2017 में 'ट्यूबलाइट' ने 21.15 करोड़, 2018 में 'रेस थ्री' ने 29.17 करोड़ और 2019 में 'भारत' ने 29.17 करोड़ का कारोबार किया था. अब देखना है 21 मई को 'किसी का भाई किसी की जान' कितने का कारोबार कर पायेगा.
(पीटीआई इनपुट)
ये भी पढ़ें-Shehnaaz Gill : सलमान खान को लेकर शहनाज गिल के दिल में है ये बड़ी इच्छा, जानना नहीं चाहेंगे