ETV Bharat / entertainment

WATCH : जहां मोहब्बत की जीत हुई है...ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज, यहां देखिए RiAlity - मनोरंजन ताजा खबर

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Documentary : बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी के डॉक्यूमेंट्री की हाल ही में अनाउंसमेंट करने के बाद अब उसकी झलक भी दिखाई है. यहां देखिए RiAlity का ट्रेलर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 3:55 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल की लिस्ट में टॉप पर शामिल एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने पिछले साल जन्म-जन्म के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. हाल ही में अपनी लव स्टोरी और शादी की डॉक्यूमेंट्री 'रिअलीटी' अनाउंस करने के बाद अब कपल ने 'रिअलीटी' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें खूबसूरत स्टोरी के साथ शादी की झलक देखने को मिल रही है. ग्रैंड सेलिब्रेशन में 'फुकरे' कपल प्यार, पागलपन और जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत में 'फुकरे' कपल के मोहब्बत की खूबसूरत झलक फैंस को खासा पसंद आ रहा है. दोनों ने अपने वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का नाम 'RiAality' रखा है, जिसमें फुकरे कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा स्पेशल मोमेंट जमकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. हंसी-मजाक, प्यार और रोमांस से सजी ट्रेलर की शुरुआत अली फजल की शायरी से होती है, जिसमें वह कहते हैं 'थोड़ा फिल्मी साउंड करेगा मगर...एक जमाना हम भी हैं, जहां प्यार की जीत हुई है'.

आगे बता दें कि फुकरे कपल ने मार्च, 2020 में कोर्ट मैरिज की थी और फिर साल 2022 में दोनों ने रस्मों के साथ शादी की बंधन में बंध गए. अली फजल और ऋचा चड्ढा ने देश के तीन बड़े शहरों में वेडिंग रिशेप्सन दी थी. कपल ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था.

यह भी पढ़ें: Richa Chadha और Ali Fazal ने अनाउंस की शादी की डॉक्यूमेंट्री 'RiAality', जानें कब होगी रिलीज

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल की लिस्ट में टॉप पर शामिल एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने पिछले साल जन्म-जन्म के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. हाल ही में अपनी लव स्टोरी और शादी की डॉक्यूमेंट्री 'रिअलीटी' अनाउंस करने के बाद अब कपल ने 'रिअलीटी' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें खूबसूरत स्टोरी के साथ शादी की झलक देखने को मिल रही है. ग्रैंड सेलिब्रेशन में 'फुकरे' कपल प्यार, पागलपन और जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत में 'फुकरे' कपल के मोहब्बत की खूबसूरत झलक फैंस को खासा पसंद आ रहा है. दोनों ने अपने वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का नाम 'RiAality' रखा है, जिसमें फुकरे कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा स्पेशल मोमेंट जमकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. हंसी-मजाक, प्यार और रोमांस से सजी ट्रेलर की शुरुआत अली फजल की शायरी से होती है, जिसमें वह कहते हैं 'थोड़ा फिल्मी साउंड करेगा मगर...एक जमाना हम भी हैं, जहां प्यार की जीत हुई है'.

आगे बता दें कि फुकरे कपल ने मार्च, 2020 में कोर्ट मैरिज की थी और फिर साल 2022 में दोनों ने रस्मों के साथ शादी की बंधन में बंध गए. अली फजल और ऋचा चड्ढा ने देश के तीन बड़े शहरों में वेडिंग रिशेप्सन दी थी. कपल ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था.

यह भी पढ़ें: Richa Chadha और Ali Fazal ने अनाउंस की शादी की डॉक्यूमेंट्री 'RiAality', जानें कब होगी रिलीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.